भारत की ऑलराउंडर क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर बिग बैश लीग खेल इतिहास रचने के बाद अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित ‘किया सुपर लीग’ में भी अपना दमखम दिखाने उतरने वाली हैं। इस लीग की शुरुआत 10 अगस्त से होगी, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मजेदार बात ये है कि टॉप में रहने वीली टीम सीधे इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेगी।

हरमनप्रीत कौर भारत की महिला टी20 टीम की कप्तान हैं। उन्होंने बिग बैश टी20 लीग के अपने डेब्यू मैच में 28 गेंदों में शानदार 47 रनों की पारी खेली थी। हरमनप्रीत कौर ने 2 टेस्ट मैचों में 9 विकेट लिए हैं, जबकि 69 एकदिवसीय मैचों में 5.16 की इकॉनमी के साथ इस खिलाड़ी ने 14 विकेट झटके हैं। वहीं बात अगर टी20 की हो तो हरमनप्रीत ने 68 मैचों में 15 विकेट झटके हैं।

8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में जन्मीं हरमनप्रीत ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच अगस्त 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हरमनप्रीत ने भारत में खेले गए महिला टी20 विश्व कप के चार मैचों में 89 रन बनाकर और सात विकेट झटककर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 2012 में उन्हें महिला टी -20 एशिया कप के फाइनल के लिए भारतीय महिला कप्तान के रूप में नामित किया गया था। गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा और भारतीय महिला टीम की सदस्य हरमनप्रीत कौर को बीसीसीआई ने अच्छे प्रदर्शन को देखते अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित भी किया गया है।