क्रिकेट मैच में किसी बल्लेबाज के लिए बाउंड्री उतनी ही अहम होती है, जितना किसी गेंदबाज के लिए विकेट। चौके-छक्के बैट्समैन के स्कोर को गति देते हैं। इससे टीम के उत्साह में भी इजाफा होता है। हालांकि कुछ ऐसे दिग्गज बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने अपने करियर में छक्के जड़ने पर ज्यादा भरोसा नहीं किया है। इन्हीं में से एक हैं दिनेश कार्तिक, जिन्होंने अपने करियर में 79 वनडे मैच तो खेले मगर सिर्फ 12 छक्के ही लगाए।

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ 21 ही छक्के जड़े हैं। बात टेस्ट की करें तो 23 मैचों की 37 पारियों में उन्होंने 132 चौके तो लगाए मगर छक्कों के नाम पर ये आंकड़ा सिर्फ 4 पर ही सीमित है। वहीं अगर 79 एकदिवसीय मैचों में देखा जाए तो कार्तिक 154 चौके, जबकि 12 ही सिक्स लगा सके। वहीं 13 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में कार्तिक ने 5 छक्के जड़े।

हालांकि कार्तिक का आईपीएल में अलग ही रंग नजर आता है। इस फॉर्मेट में ये विकेटकीपर-बल्लेबाज 152 मैचों की 134 पारियों में 2903 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 286 चौके और 71 छक्के लगाए।

cricketers, cricketers wife, crickters wives, indian crickters, girlfriend, mayanti langer, indian crickters wife images, wife images, pics of cricketers wife

आपको जानकर हैरानी होगी कि अकेले दिनेश कार्तिक ही नहीं बल्कि गौतम गंभीर (17), वीवीएस लक्ष्मण (4), मोहम्मद कैफ (9) ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अपने करियर में 20 से भी कम छक्के लगाए। ये खिलाड़ी हवा में शॉट लगाने के बजाय जमीनी शॉट खेलने में ज्यादा विश्वास करते दिखे।

दिनेश कार्तिक को श्रीलंका के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम में जगह दी गई है। दिनेश इस वक्त महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं। भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी 2018 से टेस्ट, जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 1 फरवरी को डरबन में खेलेगा।