भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को सीनियर टीम के शेड्यूल में बदलाव का ऐलान किया। बोर्ड ने बताया की अगले महीने से शुरू होने जा रहे घरेलू सीजन में कुछ मैचों के स्थान बदले गए हैं। यह फैसले अलग-अलग वजहों से किए गए हैं। अगले महीने बांग्लादेश और उसके बाद इंग्लैंड को भारत का दौरा करना है।

ग्वालियर के मैदान का होगा डेब्यू

पहले जारी किए शेड्यूल के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 6 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाना था। हालांकि अब यह मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम को लेकर रेनोवेशन का काम कर रहा है और इसी कारण यह मैच फैसला किया गया।

पहला टी20 मैच ग्वालियर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। 2010 में ऐतिहासिक भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के बाद इस स्टेडियम में यह पहला मैच है। इस मैदान पर महान सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक बनाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे।

भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज के वेन्यू में भी बदलाव का ऐलान हुआ है। पहले तय शेड्यूल के मुताबिक भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 को चेन्नई में और 25 जनवरी को कोलकाता में खेला जाना था। हालांकि अब दोनों की जगह बदल दी गई है। अब पहला मैच कोलकाता और दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

बांग्लादेश का भारत दौरा
क्रामांकतारीख (मैच शुरू)तारीख (मैच खत्म)समयमैचवेन्यू
1गुरुवार19-Sep-24सोमवार23-Sep-249:30 AMपहला टेस्टचेन्नई
2शुक्रवार27-Sep-24मंगलवार01-Oct-249:30 AMदूसरा टेस्टकानपुर
3रविवार06-Oct-247:00 PMपहला टी20ग्वालियर
4बुधवार09-Oct-247:00 PMदूसरा टी20दिल्ली
5शनिवार12-Oct-247:00 PMतीसरा टी20हैदराबाद
इंग्लैंड का भारत दौरा
क्रामांकतारीख (मैच शुरू)तारीख (मैच खत्म)समयमैचवेन्यू
1बुधवार22-Jan-257:00 PMपहला टी20कोलकाता
2शनिवार25-Jan-257:00 PMदूसरा टी20चेन्नई
3मंगलवार28-Jan-257:00 PMतीसरा टी20राजकोट
4शुक्रवार31-Jan-257:00 PMचौथा टी20पुणे
5रविवार02-Feb-257:00 PMपांचवां टी20मुंबई
6गुरुवार06-Feb-251:30 PMपहला वनडेनागपुर
7रविवार09-Feb-251:30 PMदूसरा वनडेकटक
8बुधवार12-Feb-251:30 PMतीसरा वनडेअहमदाबाद