विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम और टीम निदेशक रवि शास्त्री ने श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा की तारीफ करते हुए उनके सुनहरे कैरियर की तुलना डान ब्रैडमेन और सचिन तेंदुलकर से की ।
संगकारा भारत के खिलाफ अपने कैरियर का 134वां और आखिरी टेस्ट खेलकर रिटायर होने जा रहे हैं । अपने 15 बरस के कैरियर में उन्होंने 38 शतक समेत 12350 टेस्ट रन और 404 वनडे में 25 शतक समेत 14234 रन बनाये ।
कोहली ने संगकारा को प्यारा इंसान करार देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि यह मास्टर बल्लेबाज भारत के खिलाफ अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेल रहा है ।
उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ मैं समझ सकता हूं कि वह इस समय किन जज्बातों से गुजर रहा होगा क्योंकि पिछले 20 साल से वह क्रिकेट खेल रहा है और अब नहीं खेलना किसी के लिये भी बड़ा झटका होगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वह श्रीलंका के लिये शानदार खिलाड़ी रहा है । कई खब्बू बल्लेबाज उसे अपना आदर्श मानते हैं । उसने दुनिया भर में रन बनाये हैं और आंकड़े इसके गवाह है । वह बहुत प्यारा इंसान भी है ।’’