ICC World Test Championship Points Table 2019: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी शीर्ष पर कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया। इससे उसे 60 अंक मिले। न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच में हराने वाली श्रीलंका के भी 60 अंक हैं, लेकिन उसका आरपीडब्ल्यू रेसियो (प्रति विकेट बनाए गए रन और प्रति विकेट लेने में खर्च किए रन का अनुपात) भारत से कम है। भारत का आरपीडब्ल्यू रेसियो 2.338 और श्रीलंका का 1.413 है।

वेस्टइंडीज को हराने से भारत को 60 अंक मिले। न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच में हराने वाली श्रीलंका के भी 60 अंक हैं, लेकिन उसका आरपीडब्ल्यू रेसियो (प्रति विकेट बनाए गए रन और प्रति विकेट लेने में खर्च किए रन का अनुपात) भारत से कम है। भारत का आरपीडब्ल्यू रेसियो 2.338 और श्रीलंका का 1.413 है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 6 टीमें अपना सफर शुरू कर चुकी हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, भारत और वेस्टइंडीज हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 3-3 टेस्ट खेल चुकी हैं। टीम इंडिया-वेस्टइंडीज और श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच एक-एक टेस्ट मैच हो चुका है। श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट का आज आखिरी दिन है। इस मैच में अभी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। भारत और श्रीलंका के खाते में 60-60 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 32-32 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड पांचवें और वेस्टइंडीज छठे नंबर पर है।

आईसीसी वर्ल्ड टैस्ट चैंपियनशिप में दो टेस्ट की सीरीज का एक मैच जीतने पर 60, टाई होने पर 30 और ड्रॉ होने पर 20 अंक मिलेंगे। तीन टेस्ट की सीरीज का एक टेस्ट जीतने पर 40, टाई होने पर 20 और ड्रॉ होने पर 13 अंक मिलेंगे। चार टेस्ट की सीरीज का एक मैच जीतने पर 30 अंक, टाई होने पर 15 और ड्रॉ होने पर 10 अंक मिलेंगे। पांच टेस्ट की सीरीज का एक मैच जीतने पर 24 अंक, टाई होने पर 12 और ड्रॉ होने पर 8 अंक मिलेंगे। कितने भी टेस्ट की सीरीज का कोई भी मैच हारने वाली टीम को एक भी अंक नहीं मिलेगा।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

टीमेंमैच खेलेजीतेहारेटाईड्रॉबेनतीजाअंक
भारत11000060
श्रीलंका11000060
ऑस्ट्रेलिया31101032
इंग्लैंड31101032
न्यूजीलैंड1010000
वेस्टइंडीज1010000
दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश
पाकिस्तान