भारत-साउथ अफ्रीका के बीच किंग्समीड स्टेडियम (डरबन) में खेले गए पहले वनडे मैच में अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली। रहाणे ने 86 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली के साथ 189 रन की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के दम टीम इंडिया ने मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। रहाणे द्वारा खेली गई इस पारी की सभी ने जमकर तारीफ की। हालांकि इस बीच फिर से ये प्रश्न उठे कि आखिरकार उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट में क्यों जगह नहीं दी गई थी।
इस सवाल पर आखिरकार भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने चुप्पी तोड़ दी है। रहाणे के स्थान पर रोहित शर्मा को मौके देने पर शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में कहा – ‘टीम मैनेजमेंट को इस बात पर कोई दुविधा नहीं थी कि रोहित फॉर्म में थे और रहाणे मैदान ही नहीं बल्कि नेट्स पर भी जूझ रहे थे।’
रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 200 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी की थी। ऐसे में टीम उन्हें क्या जवाब देती? आपके रन मायने नहीं रखते, क्योंकि सब ऐसे ही चलता है… हम रहाणे की क्षमता को जानते हैं लेकिन साल 2017 में उनका बल्लेबाजी औसत 30 के करीब था।’
अजिंक्य रहाणे ने 44 टेस्ट मैचों की 75 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 2883 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 43.68 की औसत से 9 शतक और 12 अर्धशतक जड़े। वहीं बात अगर 85 वनडे मुकाबलों की करें, तो रहाणे ने 3 शतक और 24 अर्धशतक की मदद से 2901 रन जुटाए। हालांकि इस बल्लेबाज को 20 टी20 मैचों में ही मौका मिला, जिसमें उन्होंने 1 फिफ्टी लगाई है।