जोहोर बाहरू। हरमनप्रीत सिंह की टूर्नामेंट में दूसरी हैट्रिक के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6-2 से हराकर सुल्तान जोहोर कप हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पांच मैचों में चार जीत के बाद गत चैंपियन जूनियर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है जहां रविवार को उसका सामना ब्रिटेन से होगा।
भारतीय टीम ने बेहद आक्रामक शुरुआत की और विरोधी डिफेंस को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। भारत को पहला पेनल्टी कार्नर छठे मिनट में मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। उसने मलेशिया के खिलाफ पिछले मैच में भी हैट्रिक बनाई थी। भारतीय जूनियर टीम के लिए दूसरा गोल तीन मिनट बाद परविंदर सिंह ने दागा। तीसरा गोल 19वें मिनट में मिडफील्डर सिमरनजीत सिंह ने किया। इसके चार मिनट बाद पवन कुमार के गोल के दम पर भारत ने 4-0 की बढ़त कर ली।
आस्ट्रेलिया को 25वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे ब्रेंडन हार्नर ने गोल में बदला। इसके दो मिनट बाद ही हालांकि भारत को जवाबी हमले में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडरों ने उसे गलत तरीके से बचा लिया। रेफरी ने भारत को पेनल्टी स्ट्रोक दिया और हरमनप्रीत ने यह मौका गंवाया नहीं।
दूसरे हाफ में भारत और ऑस्ट्रेलिया बेहतर रणनीति के साथ उतरे लेकिन भारत को पहली सफलता 44वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के रू प में मिला। इसे गोल में बदलकर हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक पूरी की। यह भारत का छठा गोल था। ऑस्ट्रेलिया के लिए 64वें मिनट में हार्नर ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल करके अंतर कम किया।
भारत के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच खेला। खिलाड़ियों ने जबर्दस्त टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी कठिन टीम को दबाव में रखा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने आक्रामकता और जज्बात का तालमेल बनाये रखा और हमें जीत की सौगात की। इस जीत से फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।