भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी टीम को 208 रनों से हरा दिया। हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान को बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आए। मैच के बाद बांग्लादेश की जूनियर टीम के खिलाड़ी विराट कोहली से मिलना चाहते थे। विराट को जब ये बताया गया तो उन्होंने इन खिलाड़ियों से मिलने के लिए हां कर दी। जूनियर खिलाड़ियों ने विराट कोहली के साथ फोटो खिंचवाये और विराट ने इन खिलाड़ियों को औटोग्राफ भी दिए। यह भारत की लगातार छठी सीरीज जीत है। इतना ही नहीं विराट कोहली के नेतृत्व में पिछले 19 मैचों में अजेय है। इस जीत के विराट ने भारत के पूर्व कप्तान सुनिल गावस्कर का 18 मैचों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
भारतीय टीम ने बांग्लादेशी टीम के सामने 459 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी की पूरी टीम 100.3 ओवर में 250 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश की टीन ने दोनों पारियों में करीब 230 ओवर खेले। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 37 ओवर में 78 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आर अश्विन ने 30.3 ओवर में 73 रन देकर चार विकेट चटकाये। ईशांत शर्मा ने 13 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किये। बांग्लादेश को मैच बचाने के लिये आखिरी दो सत्र में 58 ओवर खेलने थे लेकिन लंच के बाद ईशांत ने बेहतरीन स्पैल फेंककर उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पूरी टीम 250 रनों पर सिमट गई।
मैच की पहली पारी में भारत की और से मुरली विजय, वर्धमान सहा के शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 204 रनों की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत भारत ने 687 रनों पर पारी घोषित कर दी। जबाव में बांग्लादेशी टीम ने 388 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 159 रनों पर पारी घोषित कर दी।
