भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के जुड़ते ही नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम वनडे-कप टूर्नामेंट में जीत की राह पर लौट आई। युजवेंद्र चहल ने 14 अगस्त 2024 को वनडे-कप में ग्रुप ए के मैच में केंट के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने 10 में से 5 ओवर मेडन फेंके। नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से जस्टिन ब्रॉड और ल्यूक प्रॉक्टर ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए।
नॉर्थहैम्पटनशायर ने वनडे-कप में अब तक 8 मैच खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई है। उसके सिर्फ 4 अंक हैं। केंट के 8 मैच में 6 अंक हैं। नॉर्थहैम्पटनशायर ने इससे पहले 4 अगस्त को वारविकशायर के खिलाफ मैच में 130 रन से जीत हासिल की थी।
2023 में केंट के लिए खेल चुके हैं युजवेंद्र चहल
34 साल के युजवेंद्र चहल ने 2023 में भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। तब उन्होंने केंट का प्रतिनिधित्व किया था। युजवेंद्र चहल ने सीमित ओवर क्रिकेट में 150 से अधिक बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
युजवेंद्र चहल इस साल जून में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हाल ही में, वह आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
युजवेंद्र चहल ने 16.1 ओवर में एकांश सिंह, 18.3 ओवर में जेके डेनली, 18.5 ओवर में बी स्वानेपोल, 20.3 ओवर में जी स्टीवर्ट और 28.1 ओवर में एनएन गिलक्रिस्ट के विकेट लिए। चहल की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से नॉर्थहैम्पटनशायर ने केंट की पूरी टीम को 35.1 ओवर में महज 82 रन पर ढेर कर दिया। उसकी ओर से जेके डेनली (22 रन), एकांश सिंह (10 रन) और मैट पार्किंसन (17) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
नॉर्थहैम्पटनशायर ने सिर्फ 14 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने 14 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ रहे। उन्होंने 20 गेंद में 17 रन बनाए। जेम्स सेल्स 37 गेंद में 33 और जॉर्ज बारलेट 28 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
