विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में 20 दिन में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय एथलीट हिमा दास की ब्रांड वैल्यू दोगुनी हो गई है। अब उन्हें हर एंडोर्समेंट के लिए 30 लाख की बजाय 60 लाख रुपए मिलेंगे। हालांकि, किसी भी क्रिकेटर के मुकाबले उनकी ब्रांड वैल्यू अब भी काफी कम है। उदाहरण के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ब्रांड वैल्यू 4-5 करोड़ रुपए (किसी एक एंडोर्समेंट के लिए) है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमा के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी ब्रांड वैल्यू में इजाफा हुआ है। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी आईओएस के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरव तोमर के मुताबिक, हिमा की ब्रांड वैल्यू दोगुनी हुई है, क्योंकि पिछले तीन सप्ताह में उनकी परफॉर्मेंस लगातार एक जैसी रही है। कंपनी घड़ियों, टायरों, कुकिंग ऑयल, एनर्जी ड्रिंक्स और खाद्य पदार्थों जैसे ब्रांड के से नई डील करने की सोच रही है। अभी फिलहाल, हिमा के मौजूदा एंडोर्समेंट में एडिडास स्पोर्ट्सवियर, एसबीआई, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और नॉर्थ-ईस्ट की सीमेंट ब्रैंड स्टार सीमेंट शामिल हैं। हालांकि, हिमा के दिमाग में अभी एंडोर्समेंट को लेकर कुछ नहीं चल रहा है। शायद यही वजह है कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभकामना संदेश पर किए गए रिट्वीट पर देश के लिए और ज्यादा पदक जीतने का वादा किया है।

हिमा ने अपना हालिया गोल्ड मेडल 21 जुलाई को चेक रिपब्लिक में नोव मेस्टो नाड मेटुजी ग्रैंड प्रिक्स में महिलाओं की 400 मीटर रेस में जीता था। इससे पहले उन्होंने 02 जुलाई को पोलैंड में हुए पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने इस रेस को पूरा करने में 23.65 सेकंड का समय लिया था। इसके बाद 07 जुलाई को पोलैंड में ही कुटनो एथलेटिक्स मीट के दौरान हुई 200 मीटर दौड़ में हिमा ने फिर गोल्ड मेडल हासिल किया था। उन्होंने यह रेस 23.97 सेकंड में पूरी की थी। उन्होंने 13 जुलाई को अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुए क्लाडनो एथलेटिक्स मीट के दौरान 200 मीटर रेस में यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुई टबोर एथलेटिक्स मीट में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखा और 17 जुलाई को एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।