मौजूदा चैंपियन इंडियन एसेस ने अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आइपीटीएल) के दूसरे सत्र के अपने पहले मुकाबले में आज यहां पहली बार प्रतियोगिता में भाग ले रही जापान वारियर्स को 25-24 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इससे पहले जापान में पदार्पण कर रही इस लीग के पहले मैच में यूएई रायल्स ने सिंगापुर स्लैमर्स को 26-20 से हराया। जापान वारियर्स को हालांकि हार झेलनी पड़ी। मारिया शारापोवा और पियरे ह्यूज हरबर्ट की मिकस्ड डबल्स जोड़ी ने सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को 6-5 से हराकर वारियर्स को बेहतर शुरुआत दिलाई।
शारापोवा ने महिला सिंगल्स के अगले मैच में आस्ट्रेलिया की सामंता स्टोसुर को 6-4 से हराकर वारियर्स को 12-9 से आगे कर दिया। गुजरे जमाने के खिलाड़ियों के मुकाबले में हालांकि स्पेन के फैब्राइस सांतोरो ने रू स के मरात साफिन को 6-2 से हराकर इंडियन एसेस को ओवरआल स्कोर में बढ़त दिला दी। भारतीय टीम की डबल्स जोड़ी बोपन्ना और गेल मोनफिल्स ने स्थानीय खिलाड़ी केई निशिकोरी और डबल्स विशेषज्ञ हरबर्ट को 6-4 से पराजित किया। पुरुष सिंगल्स में निशिकोरी हालांकि मोनफिल्स को 6-4 से हराया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था।
इससे पहले रायल्स और सिंगापुर स्लैमर्स के बीच मुकाबले में अना इवानोविच ने पहले महिला सिंगल्स मैच में बेलिंडा बेनसिच को 6-3 से हराकर रायल्स को विजयी शुरुआत दिलाई। पुरुष सिंगल्स में निक किर्गियोस ने हालांकि टामस बर्डीच के खिलाफ 6-2 की आसान जीत के साथ स्लैमर्स को वापसी दिलाई। स्लैमर्स को हालांकि इसके बाद सभी सेट में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष डबल्स में बर्डीच और डेनियल नेस्टर ने मार्सेलो मेलो और डस्टिन ब्राउन की जोड़ी को 6-5 से हराया जबकि मिकस्ड डबल्स में भी क्रिस्टीना म्लादेनोविच और नेस्टर की जोड़ी जीतने में सफल रही। अंतिम पुरुष लीजेंड्स सिंगल्स मुकाबले में भी गोरान इवानेसेविच ने जीत के साथ शुरुआत की।