भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से करेगी। भारत 2025 से 2027 की शुरुआत के बीच 18 मैच खेलेगा। उसे इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका का दौरा करना है। 18 में से 9 मैच विदेश में खेलने है। घरेलू सरजमीं पर उसका सामना वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से होगा। एक नजर डालते हैं भारत के डब्ल्यूटीसी 2025-27 शेड्यूल पर:

भारत का 2025-27 WTC शेड्यूल

  • जून-अगस्त 2025: इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टेस्ट (विदेश)
  • अक्टूबर 2025: वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो टेस्ट (घर)
  • नवंबर-दिसंबर 2025: साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दो टेस्ट (घर)
  • मध्य 2026: श्रीलंका के विरुद्ध दो टेस्ट (विदेश)
  • 2026 के अंत में: न्यूजीलैंड के विरुद्ध दो टेस्ट (विदेश)
  • 2027 की शुरुआत में: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच टेस्ट (घर)

इंग्लैंड बनाम भारत, जून-अगस्त 2025 (पांच टेस्ट)

आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का पहला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज होगी। भारत ने पिछली बार 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था। टीम 2-1 से आगे थी जब कोविड के कारण पांचवां टेस्ट स्थगित कर दिया गया था। जुलाई 2022 में मैच हुआ और भारत को हार मिली, जिससे सीरीज 2-2 के स्कोर के साथ समाप्त हुई।

भारत बनाम वेस्टइंडीज, अक्टूबर 2025 (दो टेस्ट)

विदेशी दौरे के बाद, भारत घरेलू सरजमीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई ने अभी तक कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन यह सीरीज अक्टूबर में होनी है। मेजबान टीम फेवरेट है क्योंकि वह वेस्टइंडीज से आखिरी बार 2002 में टेस्ट और सीरीज हारी थी।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, नवंबर-दिसंबर 2025 (दो टेस्ट)

भारत का डब्ल्यूटीसी 2025-27 का अगला असाइनमेंट नवंबर-दिसंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज होगी। जनवरी 2024 में दोनों टीमों का मुकाबले हुआ था भारत ने केपटाउन में साउथ अफ्रीका को हराकर टेस्ट में 1-1 से सीरीज बराबर की।

श्रीलंका बनाम भारत, अगस्त 2026 (दो टेस्ट)

2026 की शुरुआत में टी20 विश्व कप की मेजबानी करने के बाद भारत अगस्त में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका जाएगा। यहां कि परिस्थितियां भारत से मिलती-जुलती होंगी ऐसे में मेहमानों को विदेशी सीरीज होने के बावजूद बहुत अधिक समस्या नहीं होनी चाहिए।