दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विदाई मैच देने का फैसला कि है। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा एक दिवसीय उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। 39 वर्षीय झूलन को कुछ हफ्ते पहले बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च में न्यूजीलैंड में खेली थी। उन्हें जुलाई में श्रीलंका से खेलने वाली भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। इस दौरे के लिए टीम चुने से ठीक पहले दिग्गज मिताली राज ने संन्यास ले लिया था।
पता चला है कि चयनकर्ताओं ने झूलन से भारतीय टीम के आगे बढ़ने और भविष्य की तैयारी को लेकर बात की। बोर्ड ने भारतीय महिला क्रिकेट में उनकी सेवाओं के सम्मान में उन्हें विदाई मैच देने का फैसला किया है। झूलन ने 2002 में भारत के लिए पदार्पण किया था। दो दशकों से अधिक समय के अपने करियर में 12 टेस्ट, 201 एकदिवसीय और 68 टी 20 आई में देश का प्रतिनिधित्व किया।
मिताली राज के साथ वह भारतीय महिला क्रिकेट का चेहरा बनीं। मिडियम पेसर गेंदबाज ने तीन प्रारूपों में कुल मिलाकर 352 विकेट लिए। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन किया। भारत 10 सितंबर से इंग्लैंड में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। टीम में जेमिमा रोड्रिग्स की वापसी हुई है।
बता दें कि चयन समिति ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम में किरण नवगीरे को टी-20 टीम में शामिल किया गया है, जो महाराष्ट्र के सोलापुर की रहने वाली हैं, लेकिन घरेलू सर्किट में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने पिछले सीजन में सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में 525 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 54 चौके और 35 छक्के लगाए थे।
भारत की टी20 आई टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर ), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगीर।
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, सबभिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।