भारत ने महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मलेशिया को हराने के बाद थाईलैंड को भी शिकस्त दे दी है। सोमवार को खेले गए इस मैच में थाईलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मलेशिया के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाने वाली टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज इस मैच में नहीं खेल रही थी। ऐसे में मोना मेशरम और स्मृति मंधाना के ऊपर टीम को एक ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम को सही शुरुआत देने का काम किया। पिछले मैच में फ्लॉप रही मंधाना ने इस मैच में 22 गेंदों में 29 रन बनाने में कामयाब रही। अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के भी लगाए। मंधाना के आउट होने के बाद वेदा कृष्णमूर्ति क्रीज पर आईं, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाई और 11 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय पारी यहां से लड़खड़ाती हुई नजर आने लगी।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आई अनुजा पाटिल ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर अंत के ओवरों में तेजी से रन बटोरने का काम किया। अनुजा 22 रन बनाकर बोल्ड हो गई, लेकिन हरमनप्रीत अंत तक नाबाद रही और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रही। भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाए। थाईलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 133 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम के लिए इसे बनाना आसान नहीं था।
भारतीय गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले में मलेशिया को 27 रनों पर ढेर किया था। थाईलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने सात के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गिरा दिया। इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 20 ओवर में पूरी टीम 8 विकेट खोकर महज 66 रन ही बना सकी। बल्ले से अहम रन जोड़ने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने गेंद से भी कमाल दिखाया। हरमनप्रीत ने तीन ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 11 रन खर्चे और तीन विकेट भी अपने नाम किए।