INDW vs WIW, India Women vs West Indies Women Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match Highlights : आईसीसी वुमन्स चैंपियनशिप 2017-20 के तहत इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। आज यानी 1 नवंबर 2019 को उसका वेस्टइंडीज की महिला टीम के साथ पहला वनडे मैच है। यह मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम ने पिछले 18 महीने में जिनती भी वनडे सीरीज खेली हैं, उनमें से सभी में जीत हासिल की है।
मिताली राज की अगुआई में वह यह सीरीज भी जीतने उतरेगी। यह सीरीज तीन मैचों की है। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर जीत के साथ शुरुआत करने की होगी। भारतीय टीम अपने कैरेबियाई दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। टी20 सीरीज 9 नवंबर से शुरू होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
भारतीय महिला : मिताली राज (कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूनम यादव, एकता बिष्ट।
वेस्टइंडीज महिला : स्टैफनी टेलर (कप्तान), स्टैसी-एन किंग, नताशा मैकलीन (विकेटकीपर), ब्रिटनी कूपर, कीशोना नाइट, चेडियन नेशन, शेनेटा ग्रिममंड, आलिया अललेनी, चिएनल हेनरी, एफी फ्लेचर, अनीसा मोहम्मद।
