IND W vs SA W, India Women vs South Africa Women 1st T20 Match Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List Prediction LIVE Updates: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानी 24 सितंबर 2019 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आई दक्षिण अफ्रीकी टीम को इस दौरे में 5 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत टी20 मुकाबले से होगी। टी20 मैच सूरत के लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में खेले जाने हैं। वनडे मुकाबले वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में होंगे।

भारतीय महिला टी20 टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। इस सीरीज में भारत को अपनी अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज की कमी खलेगी। मिताली ने हाल ही में क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वनडे सीरीज में वे ही भारत की कमान संभालेंगी।

इस मैच से 15 साल की शेफाली वर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत कर सकती हैं। यदि उन्हें इस मैच में ब्लू कैप मिल गई तो वे सचिन के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। सचिन ने 15 नवंबर 1989 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। तब उनकी उम्र 16 साल 6 महीने 23 दिन थी। अभी सचिन सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय हैं। शेफाली की अभी उम्र 15 साल 239 दिन है। ऐसे में यदि वे आज डेब्यू करती हैं तो सचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव।

दक्षिण अफ्रीका : सने लूस (कप्तान), लिजले ली (विकेटकीपर), ताजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्डट, शबनम इस्माइल, लॉरा गुडऑल, एनी बोस्क, मिगनन डु प्रेज, लॉरा गोडाल, तुमी शेखुणे, नॉनकुल्लूलेको म्लाबा।