भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार रात सूरत के लालाभाई कांट्रैक्टर मैदान पर खेले गए टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 51 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत ने 5 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। तीसरा मुकाबला गीली आउटफील्ड होने के कारण रद्द करना पड़ा था। पहला मैच में भारत ने 11 रन से जीता था। सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 4 अक्टूबर इसी मैदान पर खेला जाना है।

इस मैच पर भी बारिश ने असर डाला। इस कारण मैच 20-20 की जगह 17-17 ओवरों का करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने शेफाली वर्मा के 33 गेंद पर बनाए गए 46 और जेमिमा रोड्रिग्ज के 22 गेंद पर 33 रनों के दम पर 17 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 17 ओवर में 7 विकेट पर 89 रन ही बना पाई। एकसमय साउथ अफ्रीका का स्कोर 10.4 ओवर में 3 विकेट पर 65 रन था, लेकिन इसके बाद मेहमान टीम ने 22 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए। साउथ अफ्रीका की पारी बिखेरने में पूनम यादव और राधा यादव का बड़ा योगदान रहा। पूनम ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 और राधा ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पूनम यादव को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

Live Blog

20:47 (IST)01 Oct 2019
भारत को लगे दो झटके

मंधाना के बाद शेफाली वर्मा भी आउट हो गई हैं। अब हरमनप्रीत कौर और जेमिमा अच्छी लय में बल्लेबाजी करती दिख रही हैं। टीम इंडिया का स्कोर 11वें ओवर में 89 रन है।

20:28 (IST)01 Oct 2019
6 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम

इस मैच में शेफाली वर्मा और मंधाना आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रही हैं। 6 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 43 पर पहुंच गया है।

20:17 (IST)01 Oct 2019
17 ओवर का है मैच

बारिश के चलते ये मुकाबला 17-17 ओवर का ही खेला जाएगा। मंधाना और शेफाली दोनों ने संभली हुई शुरुआत की है। दोनों अच्छी लय में दिख रही हैं।

20:07 (IST)01 Oct 2019
मंधाना ने किया पारी का आगाज

इस मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऐसे में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पारी का आगाज कर रही हैं।

19:38 (IST)01 Oct 2019
भारत की पहले बल्लेबाजी

इस मुकाबले में टॉस देरी से हुआ लेकिन टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर भारतीय महिला टीम किस तरह से बल्लेबाजी करती है।

19:32 (IST)01 Oct 2019
छोटा हो सकता है मैच

बारिश के कारण अभी इस मैच में टॉस नहीं हो सका है। ऐसे में उम्मीद है कि ये मुकाबला थोड़ा छोटा हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो और भी ये रोमांचक मुकाबला हो सकता है।

18:58 (IST)01 Oct 2019
थोड़ी देर में टॉस संभव

इस मुकाबले में भी गीली आउटफील्ड के चलते अभी तक टॉस नहीं हो सका है लेकिन अच्छी बात है कि बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में संभव है कि मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा।