घायल स्मृति मंधाना की गैर मौजूदगी में अपने पहले ही मैच में छाप छोड़ने वाली प्रिया पूनिया की पारी और अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की । दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 . 1 ओवर में 164 रन ही बनाये । भारत के लिये झूलन गोस्वामी ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि शिखा पांडे, एकता बिष्ट और पूनम यादव को दो दो विकेट मिले ।
भारत ने 41 . 4 ओवर में जीत हासिल कर ली । सलामी बल्लेबाज पूनिया ने 124 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये जबकि जेमिमा रौद्रिगेज ने 65 गेंद में 55 रन की पारी खेली । तीन मैचों की यह श्रृंखला महिला वनडे चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है । तीन टी20 मैच खेल चुकी पूनिया को पहला वनडे खेलने का मौका मिला जब स्टार सलामी बल्लेबाज मंधाना को दाहिने टखने में फ्रैक्चर के कारण बाहर होना पड़ा । पूनिया ने अपनी पारी में आठ चौके लगाये ।
जेमिमा ने पूनिया के साथ 83 रन की साझेदारी की । अपने दूसरे अर्धशतक में उन्होंने सात चौके लगाये । यह मार्च के बाद से कप्तान मिताली राज का भी पहला मैच था । वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल तक खेलने वाली पहली महिला बन गईं । उन्होंने जून 1999 में पहला मैच खेला था । पिछले महीने उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया । दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 89 रन था जो सात विकेट पर 115 रन हो गया । उनके लिये मरिजाने काप ने 54 रन बनाये ।
Highlights
अपने डेब्यू मुकाबले में ही प्रिया पुनिया ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। मंधाना की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया था। भारत जीत से बस 37 रन दूर है।
165 रनों के जवाब में टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 100 के पार पहुंच गया है। पुनिया अच्छी लय में बल्लेबाजी करती दिख रही हैं।
165 रनों के जवाब में भारतीय महिला टीम ने बिना विकेट गंवाए 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। जेमिमा अच्छी लय में दिख रही हैं।
165 रनों के जवाब में भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी रही है और 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 25 रन है। जेमिमा और पुनिया अच्छी लय में दिख रहे हैं।
165 रनों के जवाब में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज जेमिमा और पूनिया मैदान में आ गई हैं। दोनों से आतिशा पारी की दरकार होगी।
झूलन गोस्वामी और पूनम की धमाकेदार गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका की पारी महज 164 के स्कोर पर सिमट गई है। अब भारतीय महिला टीम को 165 रनों की दरकार है।
एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका पस्त। तीनों ने अबतक दो-दो विकेट चटकाए हैं।
दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहीं सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ड्ट को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। लॉरा शानदार बल्लेबाजी कर रहीं थी और अपने अर्धशतक के करीब थी। लेकिन वे दीप्ति की फीकी समझ नहीं पाइन और 39 रन बनाकर बोल्ड हो गईं। अपनी इस पारी में उन्हें पांच चौके भी लगाए।
दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा।त्रिशा चेट्टी की तरह बल्लेबाज मिग्नन डु प्रीज़ भी एकता बिष्ट की गेंद पर स्टंपिंग हो गईं। डु प्रीज़ क्रीज से बाहर निकल कर गेंद को खेलना चाहती थीं, लेकिन वे एकता की फिरकी को समझ नहीं पाई और तान्या भाटिया ने पालक झपकते ही गिल्लियां उड़ा दीं।
दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। अच्छी लय में दिख रहीं विकेटकीपर बल्लेबाज त्रिशा चेट्टी स्पिनर एकता बिष्ट की गेंद पर स्टंपिंग हो गईं। चेट्टी क्रीज से बाहर निकल कर एकता को लम्बा शॉट लगाना चाहती थीं लेकिन विकेट के पीछे खड़ीं तान्या भाटिया ने उनकी ये कोशिश नाकाम कर दी और उन्हें स्टंपिंग कर पवेलियन वापस भेज दिया। चेट्टी ने दो चौकों की मदद से 17 गेंदों में 14 रन बनाये।
जल्द विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज त्रिशा चेट्टी और लॉरा वोल्वार्ड्ट ने टीम को संभाला। दक्षिण अफ्रीका ने सात ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत, जल्द विकेट गिरने के बाद पहले चार ओवरों में बनाये मात्र 12 रन। क्रीज़ पर विकेटकीपर बल्लेबाज त्रिशा चेट्टी और लॉरा वोल्वार्ड्ट खेल रहीं हैं।
भारतीय महिला टीमः मिताली राज (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, हरमनप्रीत कौर, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव।
साउथ अफ्रीका महिला टीमः सुने लुस (कप्तान), लिज़ेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिन डे कल्र्क, त्रिशा चेट्टी (विकेटकीपर)मिग्नन डु प्रीज़, मरिज़ने कप, नोंदुमिसि शंगेज़, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, तुमी सेखुखुने।
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा। मैच की पहली ही गेंद पर दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लिजेल ली तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गईं।
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के चोटिल होने का सबसे ज्यादा फायदा प्रिया पुनिया और पूजा वस्त्राकर को हो सकता है। ये दोनों खिलाड़ी आज के मैच में खेलते नज़र आएंगे।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी भारतीय महिला स्पिनर के सामने बेबस नजर आई है। देखना होगा कि आखिर आज के मुकाबले में वो उनके खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरते हैं।