भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (15 जनवरी)को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 5 विकेट पर 435 रन बनाकर इतिहास रच दिया। यह भारतीय क्रिकेट का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 418 रन बनाए थे। यह भारत का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर था।

भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 400 का स्कोर पार किया। पिछले मैच में उसने 5 विकेट पर 370 रन बनाए थे। यह उसका वनडे में सर्वोच्च स्कोर था। भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 435 रन का स्कोर बनाकर महिला वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के नाम सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। वह दूसरे और तीसरे नंबर पर ही है। महिला और पुरुष क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम ने सबसे 498 रन बनाए हैं।

प्रतिका और स्मृति के बीच 233 रन की साझेदारी

ओपनर प्रतिका रावल की 129 गेंद पर 154 और कप्तान स्मृति मंधाना की 80 गेंद पर 135 रन की पारी से भारतीय महिला टीम ने यह स्कोर खड़ा किया। 2-0 से अजेय बढ़त बनाकर तीसरा मैच खेलने उतरी भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रतिका और स्मृति के बीच पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर में 1 विकेट पर 233 रन जोड़े।

ऋचा घोष और प्रतिका रावल के बीच 104 रनों की साझेदारी

इसके बाद ऋचा घोष और प्रतिका रावल के बीच 104 रनों की साझेदारी हुई। ऋचा घोष ने 42 गेंद पर 59 रन बनाए। तेजल हसब्निस ने 25 गेंद पर 28, हरलीन देओल ने 10 गेंद पर 15 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 4 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 11 रन बनाए। आयरलैंड के लिए ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 2 विकेट लिए। अर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी ने 1-1 विकेट लिए। स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा और वह सबसे तेज शतक जड़ने वालीं भारतीय महिला क्रिकेट बनीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

वनडे महिला क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड

टीमस्कोरओवररनरेटपारीखिलाफमैदानपारिणाममैच का दिन
न्यूजीलैंड महिला491/4509.821आयरलैंड महिलाडबलिनजीता8 जून 2018
न्यूजीलैंड महिला455/5509.11पाकिस्तान महिलाक्राइस्टचर्चजीता29 जनवरी 1997
न्यूजीलैंड महिला440/3508.81आयरलैंड महिलाडबलिनजीता13 जून 2018
भारत महिला435/5508.71आयरलैंड महिलाराजकोटमैच जारी15 जनवरी 2025
न्यूजीलैंड महिला41849.58.381आयरलैंड महिलाडबलिनजीता10 जून 2018
ऑस्ट्रेलिया महिला412/3508.241डेनमार्क महिलामुंबईजीता16 दिसंबर 1997
ऑस्ट्रेलिया महिला397/4507.941पाकिस्तान महिलामेलबर्नजीता7 फरवरी 1997

वनडे पुरुष क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड

टीमस्कोरओवररनरेटपारीखिलाफमैदानपरिणाममैच का दिन
इंग्लैंड498/4509.961नीदरलैंड्सआम्सटलवेनजीता17 जून 2022
इंग्लैंड481/6509.621ऑस्ट्रेलियानॉटिंघमजीता19 जून 2018
इंंग्लैंड444/3508.881पाकिस्ताननॉटिंघमजीता30 अगस्त 2016
श्रीलंका443/9508.861नीदरलैंड्सआम्सटलवेनजीता4 जुलाई 2006
साउथ अफ्रीका439/2508.781वेस्टइंडीजजोहानसबर्गजीता18 जनवरी 2015
साउथ अफ्रीका438/949.58.782ऑस्ट्रेलियाजोहानसबर्गजीता12 मार्च 2006
साउथ अफ्रीका438/4508.761भारतवानखेड़ेजीता25 अक्टूबर 2015
ऑस्ट्रेलिया434/4508.681साउथ अफ्रीकाजोहानसबर्गजीता12 मार्च 2006
साउथ अफ्रीका428/5508.561श्रीलंकादिल्लीहारा7 अक्टूबर 2023
साउथ अफ्रीका418/5508.361जिम्बाब्वेपोटचेफस्ट्रूमजीता20 सितम्बर 2006
भारत418/5508.361वेस्टइंडीजइंदौरजीता8 दिसंबर 2011