भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम का जूनियर वर्ल्ड कप 2025 अभियान गुरुवार को स्पेन के खिलाफ 1-2 की हार के साथ समाप्त हो गया। सैंटियागो के सेंट्रो डेपोर्टिवो डि हॉकी सेस्पेड, एस्टाडियो नेशनल में खेले गए मुकाबले में भारत 10वें स्थान पर रहा। यह टूर्नामेंट के इतिहास में उसका दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। भारत इससे पहले 2005 में 11वें स्थान पर रहा था, जबकि पिछली बार (2023) टीम 9वें स्थान पर रही थी।
भारत की अच्छी शुरुआत, लेकिन चूक गए क्वार्टर फाइनल
भारत ने चिली में अपने अभियान की शुरुआत नामीबिया के खिलाफ जीत से की थी, लेकिन जर्मनी के खिलाफ हार ने क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया। इसके बाद टीम ने आयरलैंड को हराकर 9-16 के वर्गीकरण दौर में प्रवेश किया।
वेल्स पर जीत ने टीम को कुछ राहत दी। उरुग्वे के खिलाफ मैच में भारत बेहद संघर्ष करता दिखा और 60 मिनट में मौके गंवाने के बाद उन्हें पेनल्टी शूटआउट से जीत हासिल करनी पड़ी। अंत में स्पेन के खिलाफ 1-2 की हार ने भारत को 10वें स्थान पर रोक दिया।
स्पेन बनाम भारत: बढ़त नहीं बना पाईं भारतीय खिलाड़ी
नौवें स्थान के लिए हुए इस मुकाबले में भारत और स्पेन दोनों ने उच्च स्तर की हॉकी दिखाई। स्पेन ने शुरुआती क्वार्टर से ही गेंद पर बेहतर नियंत्रण और बैकलाइन से साफ-सुथरे ट्रांज़िशन दिखाए।
दूसरे क्वार्टर में स्पेन ने बढ़त बनाई
दूसरे क्वार्टर में दाहिने फ्लैंक से आए क्रॉस पर नतालिया विलानोवा ने शानदार डिफ्लेक्शन के साथ गोल किया और स्पेन 15वें मिनट में 1-0 से आगे हो गया। भारत इस दौरान बहुत कम सर्कल एंट्री बना पाया और 23 मीटर क्षेत्र में डिफेंसिव खेल पर निर्भर रहा।
मैच का टर्निंग पॉइंट बना तीसरा क्वार्टर
तीसरे क्वार्टर में भारत ने बराबरी का गोल किया, लेकिन वीडियो अंपायर की समीक्षा में एक उल्लंघन सामने आने पर गोल रद्द कर दिया गया। इसी बीच स्पेन ने पेनल्टी कॉर्नर से बढ़त दोगुनी कर दी। एस्टर कैनालेस ने 35वें मिनट में एक सटीक, लो स्ट्राइक से अपना दूसरा गोल दागा।
कनिका सिवाच ने जगाई उम्मीद
41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर कनिका सिवाच के लो शॉट ने गोलकीपर को छकाते हुए नेट में जगह बनाई और स्कोर 2-1 हो गया, लेकिन अंतिम क्वार्टर में स्पेन ने खेल को नियंत्रण में रखा और भारत को बराबरी का मौका नहीं दिया।
हिना और कनिका रहीं टीम की टॉप स्कोरर
भारत की ओर से हिना बानो और कनिका सिवाच ने टूर्नामेंट में 5-5 गोल किए और टीम की टॉप स्कोरर रहीं।
