भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज राजकोट में खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी में स्मृति मंधाना कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी । हरमनप्रीत और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आराम दिया गया है ।

इस सीरीज से पहले भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से और टी20 में 2-1 से हराया। मंधाना ने दोनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाये जिसमें वनडे सीरीज में 148 और टी20 में 193 रन शामिल है। वह इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगी।

भारत और आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

आयरलैंड टीम ने अब तक 12 वनडे में एक भी बार भारत को नहीं हराया है। भारत सभी मैच जीता है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना 2023 टी20 विश्व कप में हुआ था जब भारत ने पांच रन से जीत दर्ज की थी।

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इंडियन और आयरलैंड के बीच तीनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनल्स पर होगा। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में होगी। वहीं डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी इसकी स्ट्रीमिंग उपलब्ध है। स्पोर्ट्स अमेरिका और कनाडा में इसकी स्ट्रीमिंग विलो टीवी पर होगी।

भारत-आयरलैंड की स्क्वाड

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, उमा छेत्री, राघवी बिस्ट, सयाली सतघरे

आयरलैंड महिला टीम: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), जोआना लोफ्रान (विकेटकीपर), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलनी, लीह पॉल, ऊना रेमंड-होए, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे, रेबेका स्टोकेल, जॉर्जीना डेम्पसी , अलाना डाल्ज़ेल, कूल्टर रीली

भारत-आयरलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैचतारीखसमयमैदान
पहला वनडे10 जनवरीसुबह 11 बजेराजकोट
दूसरा वनडे12 जनवरीसुबह 11 बजेराजकोट
तीसरा वनडे15 जनवरीसुबह 11 बजेराजकोट