अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले ही मैच में शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल छा गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन जायसवाल 143 रन बनाकर नाबाद रहे। दिन का खेल खत्म होने के बाद जब जायसवाल पवेलियन लौटे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करके फैंस को यह खास लम्हा दिखाया।
जायसवाल का हुआ जोरदार स्वागत
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया जिसमें जयसवाल पवेलियन जा रहे थे। बाउंड्री लाइन पर खड़े रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले उन्हें शाबासी दी। इसके बाद जब वह सीढ़ियों से ऊपर आए तो पूरा ड्रेसिंग रूम उनके स्वागत में खड़े होकर तालियां बजा रहा था। अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ पूरा कोचिंग स्टाफ भी जयसवाल को बधाई देता नजर आया। जयसावल रोहित शर्मा से भी मिले जिन्होंने पहले तो इस युवा खिलाड़ी को गेल लगाया और पीठ थपथपाकर बधाई दी।
यशस्वी बोले – यह तो बस शुरुआत है
डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने से खुश भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि यह तो बस ‘शुरुआत’ है और वह अपने करियर को काफी आगे तक ले जाना चाहेंगे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा के शब्दों ने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
रोहित के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
जायसवाल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह तो सिर्फ मेरे करियर का आगाज है। कोशिश करूंगा कि कितना लंबा लेकर जा सकूं।’’ इस युवा बल्लेबाज ने 215 गेंद में अपना शतक पूरा किया और इस दौरान रोहित ने उनका शानदार तरीके से साथ दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिये 229 रन की साझेदारी की। यह टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी।
जायसवाल ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के दौरान मैं रोहित से लगातार बात कर रहा था वह मुझे समझा रहे थे कि इस विकेट पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी है और कैसे रन निकालने है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच अच्छा कम्युनिकेशन था। वह मैच से पहले भी मेरा हौसला बढ़ा रहे थे, वह कह रहे थे कि मैं अच्छा कर सकता। मैं भी इस बारे में सोच रहा था कि मुझे कैसे रन बनाना है और मानसिक तैयारी कैसी रखनी है। मैंने काफी कुछ सीखा है और इसे जारी रखने की कोशिश करुंगा।’’
