India vs West Indies, Ind vs WI T20 Series 2018: लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम को रौंदकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 124 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, जिसका खामियाजा टीम को आखिरकार करारी हार के रुप में भुगतना पड़ा। भारत की तरफ से कुणाल पंड्या को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होते हैं। ऐसे में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के बीच संबंध काफी दोस्ताना रहते हैं। लेकिन मंगलवार को खेले गए मैच में इससे इतर कुछ देखने को मिला।

दरअसल बड़े स्कोर का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए। इसके बाद विशाल स्कोर का पीछा करने की जिम्मेदारी कीरोन पोलार्ट और क्रेग ब्रेथवेट जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर आ गई। खासकर पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए काफी अहम थे। पोलार्ड ने कुलदीप यादव के ओवर में बाउंड्री लगाकर अपने कुछ तेवर भी दिखाए। लेकिन अगले ही ओवर में उनका सामना जसप्रीत बुमराह से हो गया। बुमराह ने भी अपनी क्षमता के अनुरुप गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड को खुलकर नहीं खेलने दिया। तेज रन बनाने की जल्दबाजी में पोलार्ड ने बुमराह की एक गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और हवा में खड़ी हो गई। गेंद के नीचे बुमराह ही थे। लेकिन तभी पोलार्ड तभी पेवेलियन जाते हुए बुमराह के इतने नजदीक आ गए कि वह दोनों टकराते टकराते बचे। हालांकि बुमराह कैच पकड़ने में कामयाब रहे।

लेकिन बुमराह समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने पोलार्ड की इस हरकत पर हैरानी जतायी। बहरहाल किसी खिलाड़ी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बात खत्म हो गई। बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने अजेय बढ़त बना ली है। मंगलवार को दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में चौथे शतक की मदद से 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित के अलावा शिखर धवन ने 43 और लोकेश राहुल ने तेज 26 रनों का योगदान दिया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरो में सिर्फ 124 रन ही बना सकी और उसका कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका।