भारत-वेस्टइंडीज के बीच 9 जुलाई को इकलौता टी20 मैच खेला जाना है। वनडे सीरीज को भारत भले ही 3-1 से जीत चुका हो मगर इस सीरीज में फैंस को कुछ खास मजा नहीं आया। कारण था वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों का टीम में ना होना। वनडे में भारत अनुभवहीन वेस्टइंडीज के सामने खेल रहा था। एक ऐसी टीम, जिसे खुद उस सीरीज में भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की आस ना हो। मगर अब फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि वेस्टइंडीज टीम में इस टी20 मैच के लिए क्रिस गेल और किरन पोलार्ड जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की वापसी हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मैच में रोमांच देखने को मिलेगा।
भारत ने भले ही वनडे सीरीज आसानी से जीत ली मगर उसे रविवार को खेले जाने वाले टी20 मैच के लिए काफी मेहनत करनी होगी। वेस्टइंडीज के पास गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। वहीं पोलार्ड की ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी धार है। तो ऐसे में कोहली मैच को जरा भी हल्के में नहीं लेंगे और बात अगर आंकड़ों की करें तो टी20 में भारत पर वेस्टइंडीज हावी रहा है।
बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आज तक 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 बार जीत, जबकि 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि एक मुकाबला बनतीजा रहा। दोनों टीमों के बीच 27 अगस्त 2016 को सबसे रोमांचक टी20 मैच खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने भारत को 1 रन से हरा दिया था। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वेस्टइंडीज की टीम बाकी प्रारूप से बेहतर प्रदर्शन करती आई है और पिछले साल ही उसने भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में दूसरी बार खिताब हासिल किया था।
संभावित टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक।
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथेवट (कप्तान), सैमुएल बद्री, रोसफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, इविन लुइस, जैसन मोहम्मद, सुनिल नरेन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लन सैमुएल्स, जैरेम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स।
VIDEO: जब वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में दी भारत को 1 रन से मात…

