Ind vs WI, India vs West Indies 2018: रविंद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें खेल से दूर रखना थोड़ा मुश्किल है। वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण में से किसी एक ना एक विधा से मैच पर अपनी छाप छोड़ ही देते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। मैच के दूसरे दिन पहले तो जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी कर शतक बनाया और भारतीय टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में भी एक विकेट झटका। हालांकि यहां हम जडेजा द्वारा किए गए एक रन आउट की चर्चा करेंगे, जिससे एक बार की सभी लोग चौंक गए। स्थिति ऐसी थी कि एक बार तो कप्तान विराट कोहली भी जडेजा पर लगभग भड़क ही गए थे, वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी भी शॉक्ड हो गए थे। हालांकि जडेजा इस दौरान हंसते हुए नजर आए।

दरअसल वेस्टइंडीज 3 विकेट खोकर मुश्किल में दिखाई दे रही थी, तभी वेस्टइंडीज की पारी के 11 ओवर में गेंद आर.अश्विन के हाथ में थी। तभी अश्विन की एक गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने एक शॉट खेला और दूसरे छोर पर खड़े सुनील अंबरीश रन के लिए दौड़ पड़े। वहीं फील्डिंग में रविंद्र जडेजा हमेशा की तरह मुस्तैद थे। क्रीज पर दोनों बल्लेबाजों के बीच कुछ गलतफहमी हुई और दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए। इस पर जडेजा धीरे-धीरे विकेट की तरफ आकर बेल्स गिराने पहुंच ही रहे थे कि हेटमायर ने क्रीज में पहुंचने के लिए दौड़ लगा दी। स्थिति ऐसी हो गई कि यदि जल्दबाजी ना की जाए तो शायद रन आउट का यह आसान सा मौका भारतीय टीम खो देती।

इस पर जडेजा को भी ना जाने क्या सूझा कि उन्होंने गेंद विकेटों के पास खड़े आर. अश्विन को देने के बजाए सीधे विकेटों पर दे मारी। जडेजा की इस हरकत पर कप्तान कोहली, आर. अश्विन समेत सभी खिलाड़ी चौंक गए। क्योंकि यदि गेंद विकेटों पर नहीं लगती तो शायद जडेजा को इसके लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ती। बहरहाल जडेजा की गेंद विकेटों पर लगी और बल्लेबाज को पेवेलियन लौटना पड़ा। इस घटना के वक्त जहां बाकी खिलाड़ी शॉक्ड थे, वहीं जडेजा मुस्कुरा रहे थे। कमेंटेटर भी और टीवी और स्टेडियम में मैच देख रहे दर्शक भी जडेजा की इस हरकत से एक वक्त काफी शॉक रह गए। मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है और उसके 6 विकेट सिर्फ 94 रनों पर गिर चुके हैं। वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 649 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 555 रन पीछे है।