India vs West Indies (Ind vs WI) 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 30 अगस्त 2019 से जमैका में किंगस्टन के सबीना पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया 2 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में उसकी कोशिश यह टेस्ट मैच जीतकर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने की होगी।
भारत ने पहला टेस्ट 318 रन के बड़े अंतर से जीता था। इस मैच में भी टीम इंडिया जीत की तगड़े दावेदार लग रही है। इस मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर होगा। इसके अलावा जनसत्ता डॉटकॉम https://www.jansatta.com/khel/ पर भी इसके अपडेट्स जान सकते हैं।
सबीना पार्क के पिच की मिजाज की बात करें तो यह बिल्कुल हरी है। इसमें क्रैक भी साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इसमें वैसी चमक नहीं दिख रही है, जो कभी पहले हुआ करती थी। मैच के दौरान जमैका का तापमान हर दिन 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इस कारण पिच के क्रैक और खुल सकते हैं, जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित हो सकता है।
दरअसल, पिच टूटने से गेंद असमान उछाल लेगी और अप्रत्याशित स्विंग हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली टीम फायदे में रहेगी। इस मैदान पर अब तक कुल 51 मैच खेले गए हैं। इनमें से 21 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। 16 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सफलता हासिल की। इस पिच पर खेले गए 14 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे भी टीम इंडिया के पक्ष में हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 7 सीरीज जीत चुकी है। अब वह यह मैच जीतकर भी लगातार 8वीं सीरीज जीत अपने नाम करना चाहेगी। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आखिरी बार 2002 में सीरीज जीती थी। तब वेस्टइंडीज ने 5 टेस्ट मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
| सीरीज | भारत जीता | विंडीज जीता | ड्रॉ |
| 23 | 9 | 12 | 2 |
| 12 (वेस्टइंडीज में) | 4 | 7 | 1 |
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, जैहमर हैमिल्टन, शेनॉन गैब्रियल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच।

