Ind vs WI 3rd T20: शिखर धवन (92) और ऋषभ पंत (58) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे मेजबान भारत ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का 12 टी-20 मैचों में यह 11वीं जीत है और ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
वहीं, भारत टी-20 में 3-0 से सर्वाधिक बार क्लीन स्वीप करने वाली अफगानिस्तान के साथ संयुक्त रूप से दूसरी टीम बन गई है। दोनों टीमें अब तक तीन-तीन बार 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है। इस मामले में पाकिस्तान सर्वाधिक पांच बार 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम है। धवन ने 62 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के जबकि पंत ने 38 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के उड़ाए। धवन का टी-20 में यह सर्वोच्च स्कोर है। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन की शतकीय साझेदारी भारतीय टीम को छह विकेटों से जीत दिला दी। वेस्टइंडीज की ओर से कीमो पॉल ने दो और ओशाने थॉमस तथा फेबियान एलेन ने एक-एक विकेट हासिल किए। इससे पहले, निकोलस पूरन (नाबाद 53) के पहले अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 182 का लक्ष्य रखा।मेहमान टीम को उसके ओपनरों शाई होप (24) और शिमरोन हेटमेर (26) ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 51 रन की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी।
होप ने 22 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जबकि हेटमेर ने 21 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। होप 51 और हेटमेर टीम के 62 के स्कोर पर आउट हुए। विंडीज ने अपना तीसरा विकेट दिनेश रामदीन (15) के रूप में 94 के स्कोर पर खोया। रामदीन के आउट होने के बाद पूरन और डैरन ब्रावो (नाबाद 43) ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की अविजीत साझेदारी कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 तक पहुंचाया।
पूरन ने 25 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के की मदद से अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा ब्रावो ने 37 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 28 रन पर दो विकेट और वाशिंटन सुंदर ने 33 रन पर एक विकेट चटकाए। खलील अहमद ने अपने अंतिम ओवर में 23 रन खर्च किए। इस मैच में नहीं खेल रहे भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।


टीम इंडिया ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।
पूरन के शानदार अर्धशतक की बदौलत विंडीज ने भारत को 182 रनों का लक्ष्य दिया है। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम किस तरह का प्रदर्शन इस मुकाबले में करती है।
विंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट खोकर 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है।
हेटमायर और होप ने विंडीज के लिए सूझबूझ भरी शुरुआत की है। बिना कोई खतरा उठाए इस टीम ने 4 ओवर में 29 रन बना लिए हैं। हेटमायर औरल होप एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इस मुकाबले में विंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, ऐसे में इस टीम की नजर एक बड़े स्कोर पर होगी। वहीं भारतीय खेमा चाहेगा कि वो किसी भी सूरत में विंडीज को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकें।
मुकाबले में दोनों टीमें एक खास रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी। ऐसे में दोनों ही कप्तान चाहेंगे कि वो टॉस जीतें जिससे कि अपनी रणनीति को मुकाबले में प्रयोग में ला सकें। विंडीज के लिए ये एक सुनहरा मौका है जिससे कि वो जीत के साथ इस मुकाबले में विदाई ले सके।
इस सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के मैदान पर होगा लेकिन इस टीम में एमएस धोनी नहीं खेल रहे होंगे। ऐसे में इस मुकाबले में उनकी कमी जरूर खलेगी। बता दें कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टी-20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
पिछले मुकाबल ेमें अगर देखें तो विंडीज ने भारत के सलामी जोड़ी के न तोड़ पाने के कारण मुकाबला गंवाया था। धवन-रोहित के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई थी। जिसकी बदौलत भारत ने बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। ऐसे में विंडजी के गेंदबाजी भारत की इस जोड़ी को तोड़ने की पूरी तैयारी और रणनीि बनाएंगे।
इस आखिरी मुकाबले में बुमराह को आराम दिया गया है ऐसे में भुवी के ऊपर थोड़ी अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती है। हालांकि टीम में खलील अहमद उनका साथ निभाते नजर आएंगे।
इस आखिरी मुकाबले में विंडीज की मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पोलार्ड का फार्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है। अगर वो इस मुकाबले में रंग में दिखते हैं तो फिर टीम इस मैच में धमाल मचा सकती है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों को आराम दिया है, जिसमें सबसे ज्यादा कमी टीम इंडिया को कुलदीप यादव की खलेगी। कुलदीप ने टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर भारत को जीत दिलाई है। ऐसे में इस मुकाबले में भारत उनकी कमी को किस खिलाड़ी के माध्यम से पूरा करेगा ये देखने वाली बात होगी।
वेस्टइंडीज की अगर बात करें तो भले ही उसने तीनों ही सीरीज भारत में गंवाई है लेकिन वो चाहेगी कि इस आखिरी मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल करे जिसके चलते वो जीत के साथ विदाई कर सके।
टीम इंडिया भले ही एकतरफा मुकाबले जीत रही हो लेकिन फिर भी टीम मध्यक्रम की बल्लेबाजी में जो धार दिखनी चाहिए वो देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में इस मुकाबले में मध्यक्रम की बल्लेबाजी खासकर उन चेहरों की जरूर परीक्षा होगी जिनका बल्ला लंबे समय से खामोश है।
वेस्टइंडीज इस पूरी सीरीज में एक अदद बड़ी साझेदारी के लिए तरस गया है। ऐसे में इस मुकाबले में अगर उसे जीत का स्वाद चखना है तो फिर एक लंबी साझेदारी और खास रणनीति के साथ ही उसे मैदान में उतरना होगा।
पिछले मुकाबले में शानदार शतक मारने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। वहीं इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बार फिर उनके सामने मौका है कि वो कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकें।
विंडीज की ओर से गेंदबाजी में ओशाने थॉमस ही भारतीय बल्लेबाजों को कुछ हद तक परेशान कर पाएं हैं। बाकी गेंदबाज अहम अवसरों पर महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में आखिरी टी20 में जीत दर्ज करने के लिए कैरेबियाई गेंदबाजों को सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी।
मेहमान टीम की अगर बात करें तो उसके लिए ये दौरा बेहद निराशाजनक रहा है। टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्विप का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में विंडीज अपने प्रदर्शन से बेहद नाखुश होगा।
मेहमान वेस्टइंडीज टीम जीत के साथ दौरे का अंत करना चाहेगी। अपने स्टार बल्लेबाजों क्रिस गेल और इविन लुईस की गैर मौजूदगी में खेल रही मेहमान टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज पिछले दो मैचों में असफल रहे हैं। विंडीज अगर भारत को बैकफुट पर धकेलना चाहती है तो कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट और शिमरोन हेटमेर को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।
बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम के मुख्य अस्त्र होंगे, जिन्होंने दूसरे मैच में बेहतरीन शतक लगाया था। रोहित के अलावा शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिका और ऋषभ पंत के कंधों पर भी रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन युजवेंद्र चहल, लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या, सुंदर और नदीम में से किसे मैदान पर उतारती है।
भारतीय टीम आखिरी टी-20 मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में होने मुकाबले में चेन्नई के दर्शकों को अपने स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की कमी खलेगी, जिन्हें मौजूदा और आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है।
रोहित शर्मा ने कहा, "जब भी आपको अपना सर्वश्रेष्ठ करने का मौका मिले तो उसे छोड़ना नहीं चाहिए। मुझे उम्मीद है कि जो भी आज मैच देखने आए थे, वे आज अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटेंगे। हम दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ही खेलते हैं।"
नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने कहा है कि वे दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए खेलते हैं। रोहित ने दूसरे टी20 मैच के बाद कहा, "मैंने टॉस के समय कहा था कि यहां ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं। हम पहले पिच को परखना चाहते थे कि वह कैसा बर्ताव कर रही है, इसलिए हमने अपना समय लिया। यह समझना जरूरी था कि पिच कैसा खेल रही है।"
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "आस्ट्रेलिया दौरे के लिए उमेश, जसप्रीत और कुलदीप शारीरिक रूप से बेहतर स्थिति में हों। इसलिए, इन तीनों खिलाड़ियों को इस मैच के लिए आराम दिया गया है।" बोर्ड ने कहा, "ऐसे में अखिल भारतीय चयन समिति ने तीसरे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम में सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच के लिए उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 11 नवम्बर को चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है।