भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला गया। विराट सेना ने इस मैच में 67 रनों से शानदार जीत हासिल करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में टॉस जीतकर विंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। रोहित-केएल राहुल ने आतिशी शुरुआत की और बाद में विराट ने तूफानी बल्लेबाजी की। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने विंडीज को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है। केएल राहुल ने 91 रनों की पारी खेली है।

‘हिटमैन’ बने Sixer King, कप्तान संग किया TOP; जानिए India ने बनाए और कितने Record

India vs West Indies 3rd T20I: यहां जानिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे तीन शुरुआती झटके लगे। इसके बाद पोलार्ड और हेटमायर के बीच एक शानदार साझेदारी देखने को मिली। वहीं, पोलार्ड ने तो आतिशी बल्लेबाजी की लेकिन भुवी की फिरकी में वो फंस गए। भारत ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा।

India vs West Indies 3rd T20I Live Cricket Score: Watch here

Live Blog

22:43 (IST)11 Dec 2019
भारत ने जीता मुकाबला, सीरीज पर जमाया कब्जा

241 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी और इंडिया ने इस मुकाबले को 67 रन से जीतकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।

22:16 (IST)11 Dec 2019
पोलार्ड की फिफ्टी पूरी

पोलार्ड ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। 36 गेंद में विंडीज को जीत के लिए 117 रनों की दरकार है। देखना होगा कि आखिर पोलार्ड इसे कैसे चेज करते हैं। 

22:01 (IST)11 Dec 2019
वेस्टइंडीज को लगा पांचवा झटका

103 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को 5वां झटका लगा है और होल्डर आउट हो गए हैं। कुलदीप यादव को दूसरी सफलता मिली है। 

21:46 (IST)11 Dec 2019
50 रनों की हुई साझेदारी

पोलार्ड और हेटमायर के बीच अब 50 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है। दोनों आतिशी लय में खेलते दिख रहे हैं। 

21:34 (IST)11 Dec 2019
6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज

6 ओवर का खेल हो चुका है और तीन विकेट खोकर 241 रनों के जवाब में उतरी विंडीज ने 41 रन बना लिए हैं। पोलार्ड और हेटमायर अच्छी लय में दिख रहे हैं।

21:17 (IST)11 Dec 2019
दूबे ने लपका कमाल कैच

17 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिली है और निकोलस पूरन ने बिना खाता खोल ही आउट हो गए हैं। शिवम दूबे ने कमाल का कैच लपका है।

21:07 (IST)11 Dec 2019
भारत ने दिया पहला झटका

भुवनेश्वर कुमार ने 12 के स्कोर पर विंडीज को पहला झटका दिया है और किंग आउट हो गए हैं। केएल राहुल ने शानदार कैच लपका है।

21:02 (IST)11 Dec 2019
सिमंस और किंग की जोड़ी मैदान में

241 रनों के जवाब में सिमंस और किंग की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। भारतीय गेंदबाजों को दम दिखाना होगा। दीपक चाहर पहला ओवर डाल रहे हैं।

20:47 (IST)11 Dec 2019
भारत ने बनाए 240 रन

केएल राहुल के 91 और रोहित-विराट की आतिशी पारी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि आखिर विंडीज इसे कैसे चेज करती है।

20:37 (IST)11 Dec 2019
कोहली ने जड़ा अर्धशतक

21 गेंद में कप्तान विराट कोहली ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। तूफानी लय में वो बल्लेबाजी कर रहे हैं। केएळ राहुल अपने शतक से केवल 10 रन दूर हैं।

20:30 (IST)11 Dec 2019
कोहली ने जड़ा एक और चौका

17 ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया ने 187 रन बना लिए हैं. केएल राहुल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं तो विराट कोहली तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं।

20:16 (IST)11 Dec 2019
विराट कोहली ने जड़ा छक्का

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने कमाल का छक्का जड़कर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। कमाल की बल्लेबाजी।

20:08 (IST)11 Dec 2019
ऋषभ पंत हुए आउट

138 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है और ऋषभ पंत बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। पोलार्ड को मिली है यह सफलता।

19:54 (IST)11 Dec 2019
70 पर पहुंच गए रोहित शर्मा

32 गेंद में रोहित शर्मा ने 70 रन जड़ दिए हैं। टीम का स्कोर 124 पर पहुंच गया है। केएल राहुल और रोहित दोनों तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं। विंडीज को पहले विकेट की तलाश है।

19:45 (IST)11 Dec 2019
केएल राहुल की भी फिफ्टी पूरी

रोहित शर्मा की तूफानी फिफ्टी के बाद केएल राहुल ने भी अपना कमाल का और इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है। दोनों को रोकना मुश्किल दिख रहा है। 

19:39 (IST)11 Dec 2019
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

लगातार दो छक्के जड़कर रोहित शर्मा ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। 23 गेंद में उन्होंने ये फिफ्टी पूरी की है। कमाल की बल्लेबाजी। 

19:29 (IST)11 Dec 2019
लगातार तीन बाउंड्री

छठें ओवर में केएल राहुल ने शुरुआत की तीन गेंदों में दो चौके और एक छ्क्का जड़ा है। टीम का स्कोर अब 72 पर पहुंच गया है। दोनों अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। 

19:24 (IST)11 Dec 2019
12 के औसत से बन रहे रन

5 ओवर का खेल हो चुका है और रोहित-राहुल की जोड़ी ने टीम का स्कोर 58 पर पहुंचा दिया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों ही आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 

19:18 (IST)11 Dec 2019
केएल राहुल का कमाल चौका

चौथे ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का चौका जड़ा है। भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद 44 पर पहुंच गया है। इस ओवर से एक चौका और एक छक्का आया है।

19:10 (IST)11 Dec 2019
रोहित ने जड़ा छक्का

तीसरा ओवर लेकर कॉट्रेल आए थे और इस ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने कमाल का छक्का जड़ा है। यह उनका 400वां छक्का है। 

19:07 (IST)11 Dec 2019
केएळ राहुल ने भी जड़ा चौका

कॉट्रेल के पहले ओवर से 5 रन आए थे। दूसरा ओवर लेकर होल्डर आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने भी कमाल का चौका जड़ दिया है। भारत का स्कोर 10 के पार पहुंच गया है।

19:01 (IST)11 Dec 2019
कॉट्रेल डाल रहे पहला ओवर

इस मुकाबले का पहला ओवर कॉट्रेल लेकर आए थे और दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने कमाल का चौका जड़ दिया है। आतिशी लय में कर रहे हैं हिटमैन शुरुआत।

18:50 (IST)11 Dec 2019
दोनों टीमें तैयार

इस महामुकाबले के लिए अब दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हो गई है। रोहित-राहुल शुरुआत के लिए तैयार हैं तो पोलार्ड अपने खिलाड़ियों के अंदर जोश भर रहे हैं। 

18:41 (IST)11 Dec 2019
धमाकेदार आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने जा रही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल पर नजर रहेगी कि वो धमाकेदार अंदाज में पारी का आगाज करें। वहीं, विंडीज की टीम जल्द से जल्द विकेट झटकना चाहेगी।

18:38 (IST)11 Dec 2019
भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (सी), ऋषभ पंत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी