India vs West Indies, Ind vs WI 3rd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11: भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने जा रही है। इन बदलावों के साथ दोनों टीमें उतरी हैं।
पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की लेकिन दूसरे मैच में मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
India vs West Indies 3rd T20: यहां जानिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर अपना कब्जा जमाएं। भारत की बात करें तो दोनों ही मुकाबलों में उसकी गेंदबाजी और फील्डिंग सवालों के घेरे में रही है जबकि विंडीज की बात करें तो उसने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाजी में उसे अभी थोड़ा सुधार करने की जरूरत है।
भारत प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (C), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), शिवम दूबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवनः लेंडल सिमंस, इविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (डब्ल्यूके), किरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, ख्याली पियरे, केसरिक विलियम्स, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉट्रेल।
Highlights
इस महामुकाबले में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला है। भारतीय टीम में कुलदीप यादव और शमी की वापसी हुई है। जडेजा और चहल बाहर हुए हैं।
इस मुकाबले में टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हो सकती है। देखना होगा कि आखिर कुलदीप-चहल की जोड़ी किस तरह का कमाल दिखाती है।
शिवम दूबे ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा था। उनसे आज के मुकाबले में भी इसी तरह की पारी की उम्मीद होगी। वानखेड़े मैदान पर वो जलवा बिखेर सकते हैं।
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैचों की पिछली 10 पारियों में से 5 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वे पिछले मैच में 19 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। हालांकि, हैदराबाद में उन्होंने 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी। टीम इंडिया को यदि सीरीज जीतनी है तो विराट को बड़ी पारी खेलनी होगी।
पिछले मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज सिमंस ने एक आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज भारतीय गेंदबाज उनके खिलाफ किस तरह की रणनीति बनाते हैं।
वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स पिछले 5 मैच में 10 विकेट चटका चुके हैं। वे 8.18 की इकॉनमी से विकेट ले रहे हैं। पहले टी20 में विराट ने उनकी गेंदबाजी की काफी बखिया उधेड़ी थी। इसके बावजूद टीम इंडिया को उनसे सतर्क रहना होगा।
इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर गाज गिर सकती है और उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। भारतीय गेंदबाजी में सुधार की काफी जरूरत देखने को मिल रही है।
रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ने के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक विकेट की जरूरत है। अश्विन अभी टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 16 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 9 मैच जीते, जबकि 6 में हार मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट अभी टीम से बाहर करता नहीं दिख रहा है। हालांकि, पंत ने पिछले मैच में 22 गेंद पर 33 रन की नाबाद पारी खेली थी। वैसे उनकी जगह संजू सैमसन को लेने की काफी लंबे समय से मांग चल रही है।
टीम इंडिया ने विंडीज को सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हराया था। दूसरा मैच दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था। भारत यह मैच जीत लेता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने में सफल होगा।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 12 में से 7 सीरीज जीती और 2 हारी हैं। तीन सीरीज हार-जीत के फैसले के बिना खत्म हुईं हैं। टीम इंडिया ने अगस्त 2019 में हुई पिछली सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था।
तीसरे टी-20 में वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर आज शाम 7:00 बजे से होगा।