India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला सीरीज के लिहाज से भी काफी अहम होने वाला है। दोनों टीमें कोशिश करेंगी कि वो इस मुकाबले में जीत दर्ज करें।
इसके पहले हुए टी-20 सीरीज में विंडीज को तीनों ही मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। विंडीज की कोशिश होगी कि वो इस सीरीज में अपनी वापसी करें। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, के खलील अहमद।
वेस्टइंडीजः क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (wk), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, केमर रोच।

