IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा वनडे 9 फरवरी 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता था।
इस मुकाबले में निकोलस पूरन मेहमान टीम की कमान संभाली। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाए। उसने अपने आखिरी 4 विकेट महज 34 रन के भीतर गंवा दिए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 46 ओवर में 193 रन पर ही बना पाई।
इस मैच के सुपरस्टार प्रसिद्ध कृष्णा रहे। उन्होंने 9 ओवर में 12 रन दिए और 4 विकेट झटके। उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके। उन्होंने दिखाया कि क्यों उन्हें टीम का महत्वपूर्ण सदस्य माना गया है। अपने प्रदर्शन से उन्होंने IPL टीमों को भी संकेत दे दिए कि वह उनके लिए प्रमुख तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
इससे पहले भारत को छठा झटका 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर के रूप में लगा था। तब भारत का स्कोर 192 रन था। भारत का नौवां विकेट 49वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा, जब दीपक हुड्डा 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
तब टीम का स्कोर 226 रन था। इसके बाद युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी 11 गेंद में नाबाद 11 रन की साझेदारी की। चहल 11 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 गेंदें खेलीं, लेकिन वह अपना खाता नहीं खोल पाए।
इस मैच में भारतीय टीम में इशान किशन की जगह केएल राहुल की वापसी हुई। यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 135वां वनडे मैच था। इसमें से भारत ने 66 मुकाबले जीते हैं। वहीं, कैरेबियाई टीम 63 बार जीत हासिल करने में सफल रही है। दो मुकाबले टाई, जबकि 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
West Indies in India, 3 ODI Series, 2022
India
237/9 (50.0)
West Indies
193 (46.0)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
India beat West Indies by 44 runs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह 135वां वनडे मैच था, उसने यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।
भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा है। केमार रोच ने रोहित को 5 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत ने 9 रन पर अपना पहला और बड़ा विकेट खोया। आज ऋषभ पंत ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की थी। अब विराट कोहली क्रीज पर पंत का साथ देने आए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहली बार ऋषभ पंत आज पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज की पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम यहां जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पहला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीता था।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
निकोलस पूरन आज के मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तानी कर रहे हैं। कीरोन पोलार्ड आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम आज पहले बल्लेबाजी करेगी। इशान किशन की जगह केएल राहुल की आज टीम में वापसी हुई है।
भारत के लिए घरेलू वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा अभी एमएस धोनी की बराबरी पर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत में वनडे मैच खेलते हुए 116 छक्के लगाए हैं। यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में रोहित पहला छ्क्का लगाते ही भारतीय जमीन पर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारतीय टीम के नवनियुक्त उपकप्तान केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए टीम के साथ जुड़ चुके हैं। राहुल का अहमदाबाद में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में खेलना तय है। ऐसे में अगर राहुल को मिडल ऑर्डर में खिलाया जाता है तो दीपक हुड्डा को बाहर होना पड़ सकता है। वहीं अगर ओपनिंग करते हैं तो इशान किशन को आज अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।
भारत और वेस्टइंडीज एक-दूसरे के खिलाफ 250वें इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों के बीच 98 टेस्ट, 134 वनडे और 17 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. 249 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत ने 97 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज ने 99 में बाजी मारी है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आज दूसरा एकदिवसीय मुकाबला है। आज भारतीय टीम जीत कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 250वें इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों के बीच 98 टेस्ट, 134 वनडे और 17 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. 249 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत ने 97 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज ने 99 में बाजी मारी है। भारत ने पहले वनडे में मेहमान टीम को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 16, 18 और 20 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी।
