भारत ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबदबा बना लिया । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर शाहबाज नदीम ने मेजबान टीम के पांच विकेट 126 रन पर निकाल दिये ।
भारत ए ने वनडे श्रृंखला 4 . 1 से जीती थी । टास जीतकर बल्लेबाजी के मेजबान के फैसले को गलत साबित करते हुए सिराज ने सलामी बल्लेबाज जेरेमी सोलोजानो (9) और मोंटसिन हाज (16) को सस्ते में आउट कर दिया ।

शिवम दुबे ने कप्तान शामार ब्रूक्स (12) को पवेलियन भेजा । उनका कैच रिधिमान साहा ने विकेट के पीछे लपका जो भारत की सीनियर टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं ।नदीम ने रोस्टन चेस (25) और जाहमार हैमिल्टन (16) को आउट किया । वेस्टइंडीज ए के पांच विकेट 97 रन पर गिर गए थे । इसके बाद राहकीम कार्नवाल (नाबाद 15) और जर्मेन ब्लैकवुड (नाबाद 29) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया ।

इस मैच के लाइव अपडेट के लिए आप क्रिकबज और क्रिकइनफो पर बने रह सकते हैं। वहीं ताजा लाइव अपडेट के लिए आप jansatta.com पर बने रह सकते हैं।

Live Blog

Highlights

    19:17 (IST)24 Jul 2019
    विंडीज की संभली हुई शुरुआत

    हॉज और सोलोजानो ने विंडीज ए की पारी की शुरुआत की है। दोनों संभलकर खेल रहे हैं। जबकि भारत अपने पहले विकेट की तलाश में है। मोहम्मद सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

    19:04 (IST)24 Jul 2019
    विंडीज कर रही गेंदबाजी

    इस मैच में बल्लेबाजी करने के लिए पहले वेस्टइंडीज की टीम मैदान में उतरी है। अब देखना होगा कि आखिर भारतीय ए टीम किस तरह से गेंदबाजी करती है।