पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अधिक से अधिक घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। दरअसल, वसीम अकरम का मानना है कि अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी में गति देखने को नहीं मिल रही है और इसीलिए उन्हें अधिक से अधिक घरेलू क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए।
अकरम ने अर्शदीप की स्पीड पर उठाए सवाल
वसीम अकरम ने Radio Haanji पर बात करते हुए कहा है, “मैंने उसे (अर्शदीप) देखा है। उसका भविष्य बहुत अच्छा है। पिछले साल एशिया कप के दौरान भी मैंने यह कहा था कि अर्शदीप को लंबे समय तक खेलना है। उसके पास अच्छी स्विंग तो है, लेकिन बॉलिंग स्पीड बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की जरूरत है।”
ज्यादा खेलने से बढ़ेंगी मांसपेशियां- अकरम
अकरम ने आगे कहा कि मुझे अर्शदीप की गेंदबाजी काफी पसंद है, वह अभी युवा है और उसे लंबे समय तक खेलना है। वसीम अकरम ने आगे कहा कि अर्शदीप जितना ज्यादा क्रिकेट खेलेंगे उतनी उनकी मांसपेशियां बढ़ेंगी और तेज गेंदबाजी करने में सक्षम होंगे।
वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा हैं अर्शदीप
बता दें कि अर्शदीप सिंह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने आखिरी टी20 न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी में खेला था। वहीं अर्शदीप ने आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था। उन्होंने इसी सीरीज में अपना ODI डेब्यू किया था।