India vs West Indies 1st T20: भारत ने 3 मैच की सीरीज के पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव 18 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया। वेंकटेश अय्यर भी 13 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने छक्का लगाकर मैच भारत की झोली में डाला।
इससे पहले निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 61 रन बनाए। ओपनर काइल मेयर्स 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान कायरन पोलार्ड 19 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। लेग स्पिनर कुलदीप बिश्नोई ने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।
IND vs WI 2nd T20 Live Score: यहां देखें भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव स्कोर
रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने अपने दोनों विकेट एक ही ओवर में लिए। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले रवि बिश्नोई को उनके सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंडिया कैप दी। भारत की ओर से इस मैच में युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई दो लेग स्पिनर खेले। उनके अलावा भारत 5 बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और तीन तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरा। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर नहीं खेले। उन्हें 15 फरवरी 2022 को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी। टीम में रॉस्टन चेज की वापसी हुई।
भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ हेड टू हेड टी20 रिकॉर्ड और मजबूत हो गया। दोनों के बीच अब तक 18 टी20 मैच हुए हैं। इसमें से भारत ने 11 और विंडीज ने 6 मैच जीते हैं। एक टी20 मुकाबला बेनतीजा रहा है। ईडन गार्डंस में भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा है। भारत का इस मैदान पर यह 5वां टी20 मुकाबला था। इसमें से उसने 4 में जीत मिली है, सिर्फ एक में हार का सामना किया है।
West Indies in India, 3 T20I Series, 2022
India
162/4 (18.5)
West Indies
157/7 (20.0)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat West Indies by 6 wickets
IND vs WI 1ST T20I: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में रवि बिश्नोई ने अपने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
केएल राहुल चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। पंत पहली बार यह जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। साथ ही उनको वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते देखा गया था। अगर इशान किशन नहीं खेलते हैं तो वह एक बार फिर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसका कारण होगा बाएं हाथ और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन।
भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर लगातार कई अटकलें लग रही हैं। केएल राहुल टी20 सीरीज से बाहर हैं। वहीं वनडे सीरीज में उनके होने के बावजूद दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत ने ओपनिंग की थी। जबकि पहले मैच में इशान किशन पारी की शुरुआत करते दिखे थे। ऐसे में टी20 में अगर इशान किशन खेलते हैं तो ठीक लेकिन अगर टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें बाहर रहना पड़ता है तो विराट कोहली भी रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस 6.30 बजे होगा। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मुकाबले 16, 18 और 20 फरवरी को इसी मैदान पर आयोजित होंगे।
INDIA vs WEST INDIES 1ST T20I SERIES: भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह 7वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज है। इससे पहले 6 टी20 सीरीज में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें से 4 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। वेस्टइंडीज ने 2017 में घरेलू सीरीज और 2016 में अमेरिका में खेली गई सीरीज अपने नाम की थी। पिछले पांच साल से भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं हारी है। ईडन गार्डंस पर भी भारत का रिकॉर्ड शानदार है। इस मैदान पर उसने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उसने 4 में जीत हासिल की है। भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में इस मैदान पर सक्सेस रेट 80 प्रतिशत है। भारत यहां आखिरी और पहली बार 2011 में इंग्लैंड से हारा था। इस मैदान पर भारत टी20 फॉर्मेट में 11 साल से अजेय है। इसी मैदान पर भारत ने तीसरी बार वेस्टइंडीज को टी20 में धूल चटाई है।
