Ind vs WI 1st ODI: भारत आज यानी कि 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर विंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। जिसमें मेजबान टीम की नजरें कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतने पर टिकी होंगी।
पिछले 24 घंटे से चेन्नई में बारिश हो रही है जिससे दोनों टीमों की नजरें मौसम पर भी टिकी होंगी। मेजबान टीम को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी। भुवनेश्वर की ग्रोइन में चोट है, जबकि धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टूर्नमेंट के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं।
शार्दुल ठाकुर को चोटिल भुवनेश्वर के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मुंबई में सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली की शानदार पारियों से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम लय में है। धवन की गैरमौजूदगी में एकदिवसीय सीरीज में भी पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी रोहित और राहुल को सौंपी जा सकती है।
प्लेइंग इलेवन
भारत:लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, शिवम दूबे, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा।
वेस्टइंडीज: शाई होप (w), सुनील अम्बरीस, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, कीरोन पोलार्ड (c), जेसन होल्डर, केमो पॉल, हेडन वाल्श, अल्लारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल।
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, शिवम दूबे, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा।
इस पहले वनडे मैच के लिए दोनों ही टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम जहां मयंक और शार्दुल को मौका दे सकती है तो विंडीज में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जडेजा को आराम देकर शमी को मौका दिया था। लेकिन इस मैच में जडेजा की टीम में वापसी हो सकती है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जडेजा अपना जलवा बिखेरेंगे।
इस मैच में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ टीम इंडिया उतर सकती है। लंबे समय बाद दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे।
वनडे मैच में दोनों ही टीमों के अंदर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों क्षेत्रों में भारत-वेस्टइंडीज बडा बदलाव कर सकती हैं।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की बात करें तो शिमरोन हेटमायर पर सभी की नजर होगी। टी20 में उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी लेकिन वनडे में उन्हें संभलकर खेलना होगा और पारी को बड़ा बनाना होगा।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस पहले वनडे मैच में केएल राहुल का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा जा सकता है। हालांकि टी20 सीरीज में केएल ने रोहित के साथ शानदार शुरुआत की थी।
इस पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और कॉट्रेल के बीच भी शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों के बीच का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहता है। देखना होगा कि आखिर आज के मैच में किस खिलाड़ी का पलड़ा भारी रहता है।
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में शिखर धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और रोहित शर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। दोनों ने टी20 में शानदार आगाज किया था। उनसे इसी तरह की शुरुआत की उम्मीद इस मुकाबले में भी होगी।
इस मुकाबले में भारतीय टीम में केदार जाधव की वापसी हो सकती है। मिडिल आर्डर की बल्लेबाजी भारत की समस्या रही है और केदार जाधव के आने से यह समस्या काफी हद तक दूर होगी।
इस मुकाबले में कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी का कमाल देखने को मिल सकता है। टी20 में कुलदीप को तीसरे मैच में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे।