टीम इंडिया टी-20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबले एकतरफा रहे थे। वहीं, कैरेबियाई टीम का बल्लेबाजी क्रम विशेषकर टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया। उसके बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। टॉप ऑर्डर तो अपनी बल्लेबाजी को लेकर बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं दिखा। वनडे क्रिकेट में वे अपनी इस गलती को सुधारना चाहेंगे।

वनडे सीरीज का पहला मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 21 वनडे खेले जा चुके हैं। इसमें 13 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता बनी है। इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए बल्लेबाजों को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। कहने का मतलब है यह पिच गेंदबाजों की मददगार साबित हो सकती है। यहां पर हुए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच के दौरान बारिश हुई थी। गुरुवार को भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। विशेषकर स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक। ऐसे में मैच के देरी से शुरू होने की तो संभावना है, लेकिन रद्द होने के बारे में बिल्कुल भी सोचना नहीं चाहिए।