भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 26 जुलाई से पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही देशों पर खुद को साबित करने की चुनौती होगी। भारत के पास मानसिक बढ़त यह होगी कि साल 2015 में उसने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं हाल ही में श्रीलंका ने कमजोर टीम जिम्बाब्वे को इकलौते टेस्ट मैच में 4 विकेट से मात दी थी। दोनों देश साल 1982 से टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दोनों देशों के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 भारत ने और 7 श्रीलंका ने जीते हैं। 15 टेस्ट ड्रॉ रहे। इन एशियाई देशों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 105 विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने चटकाए हैं, वो भी सिर्फ 22 टेस्ट मैचों में। दूसरे नंबर पर हैं पूर्व कोच अनिल कुंबले, जिन्होंने 18 मैचों में 74 विकेट झटके हैं।
हरभजन सिंह की फिरकी ने भी श्रीलंका सरजमीं पर कहर बरपाया है। उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 53 विकेट लिए हैं। इसके बाद पूर्व कप्तान कपिल देव का नंबर है, जिन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 45 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। बल्लेबाजी की बात करें तो सचिन तेंडुलकर ने 25 टेस्ट मैचों में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 1995 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 टेस्ट शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं महेला जयवर्धने ने 18 मैचों में 1822 रन ठोके हैं, जिसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=3BioBuzJkmA
https://www.youtube.com/watch?v=l-wgjuPJTx0
वहीं सर्वाधिक निजी स्कोर की बात करें तो सनथ जयसूर्या ने साल 1997 में कोलंबो में 340 रन बनाए थे। वहीं भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई में साल 2009 में 293 रन बनाए थे। दूसरी ओर दोनों देशों के बीच हुई टेस्ट सीरीज में इशांत शर्मा ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं और वह 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान मार्वन अट्टापट्टू ने 14 मैच खेले हैं और वो भी चार बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है, जिन्होंने 571 रन बनाए थे। वहीं भारत के वीरेंद्र सहवाग दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 491 रन बनाए हैं।

