श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने निरोशन डिकवेला और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की तारीफ की। उनके इस ट्वीट का कोहली ने जवाब भी दिया। महेला ने सोमवार शाम को ट्वीट में लिखा, ”इस दोपहर निरोशन डिकवेला का एटिट्यूट और हरकतें देखकर मजा आया। अच्छा टेस्ट मैच था। विराट कोहली की टीम अच्छा खेली। अब अगले मैच में देखेंगे”। इसके जवाब में कप्तान कोहली ने कहा, ”वाकई अच्छा टेस्ट मैच था, हम अगले टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं”।
भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ हो गया हो, लेकिन मैच के आखिरी दिन इसमें काफी रोमांच दिखने को मिला। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 7 विकेट खोकर महज 75 रन ही बना पाई थी कि खेल का समय खत्म हो गया। लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ी निरोशन डिकवेला ने पांचवे दिन के आखिरी सत्र में समय बर्बाद करने की कोशिश की, जिस पर कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी भड़क उठे। बाद में अंपायरों को आकर बीच-बचाव करना पड़ा। निरोशन इस दौरान बहस करते हुए अपने इस व्यवहार को उचित ठहराने से भी नहीं चूके। बाद में अंपायर ने डिकवेला को वापस क्रीज पर जाने को कहा और मैच आगे शुरू कराया गया।
Enjoyed @NiroshanDikka attitude and antics this afternoon. Good test match.. well played @imVkohli. Looking forward to the next one.
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) November 20, 2017
Yes, test cricket at it’s best. Onto the next one now.
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2017
बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चमकदार प्रदर्शन किया। मैच के पांचवें दिन कप्तान कोहली की (नाबाद 104) रनों की शतकीय पारी के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 352 रन (घोषित) बनाए और श्रीलंका को 231 रनों का लक्ष्य दिया। कोहली ने इस पारी में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 50वां शतक पूरा किया।
