India vs Sri Lanka Playing 11: श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज हारने के बाद मेजबान आज एक नई शुरुआत करना चाहेगा।
आखिरी वनडे मैच में भारत ने 6 बदलाव करते हुए लगभग सभी खिलाड़ियों को मौका दिया था। टी-20 में आज भारत के लिए पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती को कैप मिली है।
वहीं भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, युजवेंद्र चहल और इशान किशन की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा संजू सैमसन को भी टीम में रखा गया है।
IND vs SL Live Score Streaming: यहां देखिए भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार हैं:-
भारत – शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।
श्रीलंका – अविष्का फर्नाडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दसुन शनाका (कप्तान), वाननिंदु हसरंगा, चमीका करूणारत्ने, अकीला धनंजय, दुशमंथा चमीरा और इसुरु उदाना।


अपने डेब्यू मुकाबले की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ हुए आउट। पृथ्वी शॉ को दुशमंथा चमीरा ने मैच की पहली गेंद पर किया आउट।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम में दो विकेटकीपर खेलते नजर आएंगे। वनडे में शानदार डेब्यू करने वाले इशान किशन और संजू सैमसन दोनों खिलाड़ियों को आज टीम में जगह दी गई है।
भारत - शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार।
पहले टी20 में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित। भारत की तरफ से शॉ और चक्रवर्ती करेंगे डेब्यू।
श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं देवदत्त पडिक्कल को अभी भी इंतजार करना होगा।
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अपनी धरती पर नौ साल बाद वनडे में जीत दर्ज की और उससे उसका मनोबल बढ़ा होगा। नए कप्तान दसुन शनाका अपने खिलाड़ियों में जीत का जज्बा भरने की कोशिश कर रहे हैं। टीम में भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने और अविष्का फर्नांडो जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं जिससे श्रीलंका भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सकता है।
वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में साथ उतरने के बाद भारतीय कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को साथ देखना टी-20 सीरीज में मुश्किल हो सकता है। कुलदीप यादव को पहले मैच में दो विकेट मिले थे लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए दूसरे मैच में। वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है।
देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ दो ऐसे नाम जिन्होंने आईपीएल में अपनी प्रतिभा को दिखाया है। अब दोनों को भारतीय टीम की कैप मिलने का इंतजार है। वनडे में तो मौका नहीं मिल सका अब देखना होगा कि क्या टी-20 में इन दोनों को या दोनों में से किसी एक को मौका मिलेगा .या नहीं।
वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाने वाले मनीष पांडे को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बाहर रखा जा सकता है। पहले और तीसरे मुकाबले में निराश करने वाले मनीष पांडे दूसरे मैच में दुर्भाग्यवश रनआउट हो गए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ कभी भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है। वहीं श्रीलंका में जाकर अबतक भारत ने तीन टी-20 सीरीज खेली हैं और हर बार भारतीय टीम विजयी रही है। भारत ने 2008-09, 2012 और 2017 में श्रीलंका में टी-20 सीरीज खेली है और तीनों मौकों पर भारत को जीत मिली है।
पंड्या ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल का प्रदर्शन शुरुआती दोनों मुकाबलों में निराशाजनक रहा है। लेकिन, टीम में उनकी जगह बरकरार रह सकती है। उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार संकेत दे चुके हैं कि हार्दिक की फिटनेस को लेकर कोई मसला नहीं है। टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों के कार्यभार का भी ध्यान रखना है क्योंकि श्रीलंका के उमस भरे मौसम में 12 दिन में छह मैच खेलने हैं।
भारत और श्रीलंका ने टी20 में अब तक कुल 19 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि श्रीलंका के खाते में पांच ही जीत आए हैं। वहीं, टी20 के इतिहास में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है। दोनों टीमों ने अब तक चार टी20 सीरीज खेली है, जिसमें तीन सीरीज भारत ने अपने नाम की है, जबकि एक ड्रॉ रहा है।
चेतन सकरिया ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा सकता है, अगर ऐसा होता है तो सकरिया टी20 में भी डेब्यू कर लेंगे।
संजु सैमसन के पास आज फिर मौका होगा बड़ी पारी खेलने का। आखिरी वनडे में वे अच्छी लय में दिखे थे और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए थे। हालांकि एक खराब शॉट के चलते वे आउट हो गए थे और अर्धशतक से चूक गए थे।
टीम मैनेजमेंट के सामने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ सवाल जरूर हैं, जो इस सीरीज के जरिए दूर करना चाहेगा। क्या वरुण टीम इंडिया के स्पिन अटैक को मजबूत बना सकते हैं? युजवेंद्र चहल या राहुल चाहर, दोनों में से कौन वर्ल्ड कप में भारत का फर्स्ट चॉइस स्पिनर होगा? क्या पृथ्वी शॉ को व्हाइट बॉल क्रिकेट में ओपनिंग का परमानेंट रोल दिया जाएगा? चेतन साकरिया या टी नटराजन में से कौन पेस अटैक के लिए ऑप्शन हो सकता है? हालांकि नटराजन चोटिल होने की वजह से श्रीलंका में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
आखिरी वनडे मैच में कोच राहुल द्रविड़ ने लगभग सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दिया था। वरुण चक्रवर्ती और देवदत्त पडिक्कल को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में आज वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू हो सकता है।