क्रिकेट फैंस अक्सर अपने फेवरेट प्लेयर्स से जुड़ी हर एक बातों को जानने की चाह रखते हैं। खिलाड़ी क्या खाते हैं। उनकी पसंदीदा डिश क्या है। इन सबके बारे में खासा नॉलेज रखते हैं तो ऐसे ही फैंस के लिए जानने लायक बात ये है कि अपनी डाइट का सख्त ख्याल रखने वाले विराट कोहली भी श्रीलंका जाकर वहां की टेस्टी डिश खाने से खुद को नहीं रोक पाए हैं। विराट ने यहां चावल-चिकन करी का स्वाद चखा। बता दें कि इस डिश में बेहद प्रोटीन और तेल होता है लेकिन अबकी बार कोहली खुद को रोक ना पाए।
वहीं भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने चावल के साथ दाल को ही लेना बेहतर समझा। हालांकि रवींद्र जडेजा को देख ऐसा लगा कि उन्हें श्रीलंकन सूप से खाता लगाव है, जबकि उमेश यादव नान और चिकन करी का लुत्फ उठाते दिखे।
बता दें कि भारतीय टीम के हर खिलाड़ी की डाइट और उनको मिलने वाले न्यूट्रीशियन का विशेष ख्याल टीम प्रबंधन द्वारा रखा जाता है। साथ ही ये सभी क्रिकेटर्स भी इन चीजों पर बेहद ध्यान देते हैं। टीम इंडिया के लिए ये सभी डिश कोलंबो के ताज समुद्रा होटल के शेफ द्वारा बनाई गई थी, जिसे पैक कर पी सारा ओवल स्टेडियम भेजा गया था।
गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर सीरीज का पहला टेस्ट खेलना है। इस मैदान पर भारत की शुरुआत हार से हुई है। श्रीलंका के खिलाफ साल 2001 में 14 से 17 अगस्त तक खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार मिली थी।
इसके बाद, 2008 में 31 जुलाई से तीन अगस्त तक खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका पर 170 रनों से हराया था लेकिन इसके बाद इस मैदान पर भारत का सफर आसान नहीं रहा। टीम इंडिया गॉल में 4 में से सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच जीत सकी है।

