भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवर फॉर्मेट की सीरीज को लेकर बदलाव जारी है। कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद कुछ दिन पहले इसकी तारीखों में बदलाव किया गया था। पहले यह 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह 18 जुलाई से शुरू होगी। इस बीच, मैच शुरू होने की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शनिवार को भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की थी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट ने एक और ऐलान किया। उसने भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए संशोधित समय की घोषणा की है। अब भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से वनडे और शाम 8 बजे से टी20 मुकाबले शुरू होंगे। पहले ये मैच क्रमशः दोपहर 2:30 बजे और शाम 7 बजे से खेले जाने थे। हालांकि, अब ये देरी से शुरू होंगे।

वनडे सीरीज के बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 18 और टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 25 जुलाई से होगी। वनडे और टी20 सीरीज के सभी 6 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं।

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया गया है।

भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवर्स की सीरीज के शेड्यूल को इसलिए आगे बढ़ाया गया था, क्योंकि श्रीलंकाई खेमे में दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तीन वनडे अब 18 जुलाई, 20 जुलाई और 23 जुलाई को खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के मैच 25 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई को होने हैं।

यह है भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम

पहला वनडे: 18 जुलाई, कोलंबो में दोपहर 3 बजे से
दूसरा वनडे: 20 जुलाई, कोलंबो में दोपहर 3 बजे से
तीसरा वनडे: 23 जुलाई, कोलंबो में दोपहर 3 बजे से

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय: 25 जुलाई से कोलंबो में रात रात 8 बजे से
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 27 जुलाई से कोलंबो में रात रात 8 बजे से
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 29 जुलाई से कोलंबो में रात रात 8 बजे से