भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त निदास ट्रॉफी खेलने श्रीलंका पहुंची हुई है। इसी बीच श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गई है, जिसके चलते वहां 10 दिनों के लिए इमरजेंसी लगाई दी गई है। इस हिंसा की शुरुआत कैंडी से हुई है और भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार (6 मार्च) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मैच खेला जाना है। इमरजेंसी लगाने का फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। इसके तहत टीम इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि इसके बावजूद पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान हैं। सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली, दिग्गज विकेटकीपर- बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एवं जसप्रीत बुमराह, स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम देकर नए चेहरों को टीम में शामिल किया है।

indian cricketer rohit sharma share a photo on instagram for wife Ritika, indian cricketer rohit sharma, indian cricketer, rohit sharma, rohit sharma instagram, rohit sharma wife Ritika, Indian vs South Africa, IND vs SA

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इन खिलाड़ियों पर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने का दबाव रहेगा। पहले टी-20 मैच के लिए संतुलित टीम का चयन करना कप्तान रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा। टीम का सही चयन एक कप्तान के रूप में रोहित की क्षमता को दर्शाएगा।

दूसरी तरफ, पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रही श्रीलंका की टीम इस सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से ग्रस्त है। हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का सीरीज से बाहर होना मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है। मैथ्यूज के अलावा शेहान मदशंका और असेला गुणारत्ने भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं, इसलिए मेजबान टीम का पूरा दरोमदार दिनेश चांडीमल, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा और सुरंगा लकमल के कंधों पर होगा।