भारत-श्रीलंका के बीच गॉल में खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन (29 जुलाई) मैदान पर एक अजब घटना देखने को मिली। हुआ यूं कि दूसरी पारी में भारत ने 3 विकेट गंवाकर 240 रन बनाए। अब तक उनके पास 550 रन की लीड हो चुकी थी तो मौके को देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी, जिसके जवाब में श्रीलंका इस मैच को 304 रन से हार गई।

चौथी पारी का सातवां ही ओवर डाला जा रहा था और गेंद मोहम्मद शमी के हाथों में थी। मगर ये तभी कैमरे की नजर मैदान पर पड़ी एक अन्य बॉल पर गई। ये गेंद यहां कहां से आ गई? कोई नहीं जान सका। कैमरामैन ने जब गेंद पर जूम किया तो स्क्रीन पर सभी दर्शकों और खिलाड़ियों ने इसे देखा और पास ही खड़े उमेश यादव ने अंपायर का ध्यान इस ओर खींचा। अंपायर ने भी बिना समय खराब किए बॉल बॉय को गेंद उठाने को कहा।

बता दें कि पहली पारी में शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153) की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 600 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में श्रीलंका 291 रन की बना सकी। ऐसे में भारत के पास फॉलोऑन का मौका था मगर कोहली ने दोबारा बैटिंग को चुना।

भारत ने फिर से बल्लेबाजी की और अबकी बार कोहली (103) ने शतक जड़ा। भारत ने 550 रन की बढ़त हासिल की और श्रीलंका को फिर से बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए और रंगना हेराथ समेत असेला गुणरत्ने के इंजर्ड होने के चलते 304 रन से मैच हार गई।