India vs Sri Lanka 1st Test: भारत-श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन का भी खेल जल्द समाप्त कर दिया गया। हालांकि तीसरे दिन बारिश ने मुकाबले को प्रभावित नहीं किया मगर पहले दो दिन जिस कदर पिच बल्लेबाजों के प्रतिकूल रही उसके चलते भारतीय पारी पर खासा प्रभाव दिखा। पहले दिन 11.5 ओवर का खेल संभव हो पाया, जिसमें टीम इंडिया ने अपने तीन अहम विकेट गंवाए। हालांकि मौसम विभाग ने पहले से ही मैच के शुरुआती दो दिन बारिश की आशंका जताई थी। मगर अगर दिन भी महज 21 ओवर डाले जा सके। खेल में बार-बार रुकावट के चलते भारत पहले दो दिन में 74 रन पर पांच विकेट खो चुका था और यहां से प्रतीत होने लगा कि टीम इंडिया 200 रन के आस-पास तक ही पहुंच सकेगी।
तीसरे दिन लंच तक भारतीय टीम महज 172 रन पर सिमट गई। अकेले चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जड़ा। आलम ये रहा कि टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। लोकेश राहुल (0), शिखर धवन (8), विराट कोहली (0), अजिंक्य रहाणे (4), रविचंद्रन अश्विन (4) बल्लेबाजी के लिए पहले 7 बल्लेबाजों में से 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को छू तक ना सके।
रविचंद्रन अश्विन को रिद्धिमान साहा से ऊपर भेजा गया मगर ये फैसला गलत साबित हुआ। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर नहीं चला तो पुछल्ले बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला। वहीं उनका रिद्धिमान साहा ने भी बखूबी साथ दिया। साहा ने 83 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए। हालांकि ये टेस्ट फॉर्मेट था, जिसमें धीमी बल्लेबाजी लाजमी थी लेकिन इससे ये भी स्पष्ट हो रहा था कि साहा निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मोर्चा संभालने की कोशिश कर रहे हैं। रविंद्र जड़ेजा ने इस दौरान 22 रन की पारी खेली वहीं मोहम्मद शमी ने तेजतर्रार 22 गेंदों में 24 रन बना डाले, जिसके चलते भारतीय टीम किसी तरह से 172 रन बना सकी।
सुरंगा लकमल इस पारी में पूरी तरह से छाए रहे। इस गेंदबाज ने 19 ओवर में से 12 ओवर मेडेन रखे और महज 26 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा लाहिरू गामागे (59/4), दासुन शनाका (36/2) और दिलरुवान परेरा (19/2) को सफलता हाथ लगी।
लंच के बाद श्रीलंकाई टीम मैदान पर उतरी मगर शुरुआत खराब रही। दिमुथ करुणारत्ने (8) और सदीरा समरविक्रमा (23) का विकेट टीम ने महज 34 रन के योग पर खो दिया था। ऐसा लगा मानो श्रीलंका के साथ भी मेजमान भारत जैसा हश्र होने वाला है मगर लाहिरू थिरिमाने (51) और एंजेलो मैथ्यूज (52) के बीच हुई 99 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूती में ला दिया। हालांकि इससे बाद उमेश यादव ने बैक-टू-बैक दो विकेट झटककर श्रीलंका की रफ्तार को कुछ थामने का काम जरूर किया।
फिलहाल मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं मगर मैच ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है। हालांकि इस मैदान पर तीसरी और चौथी पारी का औसत स्कोर बेहद कम रहा है ऐसे में अगर श्रीलंका को 250 रन के अंदर समेटकर अपनी दूसरी इनिंग में भारत मजबूत स्कोर खड़ा कर देता है तो श्रीलंका के लिए चौथी इनिंग में मैच बचाना कठिन चुनौती हो सकती है।


