IND vs SL 1st Test 2nd Day: भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मोहाली में 4 मार्च 2022 से खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और मेहमान टीम ने महज 108 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 2, रविंद्र जडेजा व जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। भारत के स्कोर से श्रीलंका अभी भी 466 रन पीछे है।
फॉलो ऑन से बचने के लिए भी उन्हें 267 रन अभी बनान होंगे। स्टम्प्स तक पथुम निसंका 26 और चरिथ असालंका 1 रन पर क्रीज पर नाबाद थे। इससे पहले भारत ने 574 रनों पर 8 विकेट गंवाने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया था। रविंद्र जडेजा 175 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 9वें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ भी नाबाद शतकीय साझेदारी की।
इससे पहले जडेजा ने 7वें विकेट के लिए अश्विन के साथ 130 और छठे विकेट के लिए पंत के साथ भी 104 रन जोड़े थे। इस पारी में अश्विन ने 61, हनुमा विहारी ने 58, ऋषभ पंत ने 96 और विराट कोहली ने 45 रन बनाए। श्रीलंका के गेंदबाजों की बात करें तो सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया को 2-2 और धनंजय डी सिल्वा व लाहिरू कुमारा को एक-एक सफलता मिली थी।
Sri Lanka in India, 2 Test Series, 2022
India
574/8 dec (129.2)
Sri Lanka
174(65.0)& 178(60.0)
Match Ended ( Day 3 – 1st Test )
India beat Sri Lanka by an innings and 222 runs
IND vs SL 1st Test 2ND Day: रविंद्र जडेजा ने दूसरे दिन किया कमाल, बल्ले से 175 रन के बाद विपक्षी कप्तान को किया आउट।
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और मेहमान टीम ने महज 108 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 2, रविंद्र जडेजा व जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। भारत के स्कोर से श्रीलंका अभी भी 466 रन पीछे है। फॉलो ऑन से बचने के लिए भी उन्हें 267 रन अभी बनान होंगे। स्टम्प्स तक पथुम निसंका 26 और चरिथ असालंका 1 रन पर क्रीज पर नाबाद थे।
रविचंद्रन अश्विन ने धनंजय डी सिल्वा को 1 रन पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई है। यह उनका दूसरा विकेट था। इससे पहले उन्होंने लहिरु थिरिमाने को आउट पर मेहमानों को पहला झटका दिया था। 103 रन पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा है। भारत के स्कोर से मेहमान टीम 471 रन पीछे है।
भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला विकेट इस मैच में लेते हुए मेहमानों को तीसरा झटका दिया है। अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 22 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। श्रीलंका को 96 रनों पर तीसरा झटका लगा। भारत के 574 के जवाब में श्रीलंका ने 100 रन के अंदर अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए हैं।
श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका बाल-बाल बच गए जब वह जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए। श्रीलंका की पारी के 32वें ओवर में यह वाकिया देखने को मिला जब तीसरी गेंद पर निसंका बोल्ड हुए लेकिन बुमराह का पैर लाइन से आगे था। एंजेलो मैथ्यू और पथुम निसंका क्रीज पर हैं। इससे पहले अश्विन ने थिरिमाने और जडेजा ने करुणारत्ने को आउट किया था।
रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 28 रन पर आउट कर भारत को 59 रन पर दूसरी सफलता दिला दी। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे ओपनर लहिरु थिरिमाने को 17 रन पर वापस पवेलियन भेजा था। भारत ने 574 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी।
श्रीलंकाई ओपनर लहिरु थिरिमाने को 17 रनों पर पगबाधा आउट कर रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। 48 रनों पर श्रीलंका को पहला झटका लगा। थिरिमाने ने करीब 60 गेंदों का सामना किया लेकिन अश्विन की एक तेज गेंद पर सीधा विकेट के सामने पाए गए। भारत ने 574 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी।
भारतीय टीम द्वारा 574 रनों पर पारी घोषित करने के बाद श्रीलंका ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी है। कप्ताम दिमुथ करुणारत्ने अनुभवी लहिरु थिरिमाने के साथ क्रीज पर हैं। मोहम्मद शमी ने पहला ओवर फेंका और दूसरे छोर पर जसप्रीत बुमराह ने उनका साथ दिया।
भारत ने 574 रनों पर 8 विकेट गंवाने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया है। रविंद्र जडेजा 175 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 9वें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ भी नाबाद शतकीय साझेदारी की। इससे पहले 7वें विकेट के लिए अश्विन के साथ उन्होंने 130 रन जोड़े थे। इस पारी में अश्विन ने 61, हनुमा विहारी ने 58, ऋषभ पंत ने 96 और विराट कोहली ने 45 रन बनाए।
रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 9वें विकेट के लिए 100 से ऊपर की पार्टनरशिप कर ली है। रवींद्र जडेजा इस वक्त 170 से अधिक पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 7वें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ 130 रन जोड़े थे। भारत का स्कोर अब धीरे-धीरे 600 की ओर बढ़ रहा है।
रविंद्र जडेजा ने छक्का लगाकर 211 गेंदों पर 152 रन बना लिए हैं। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसी के साथ भारत का स्कोर भी 525 के पार पहुंच गया है। मोहम्मद शमी भी क्रीज पर टिके हैं और 55 रनों की पार्टनरशिप में उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया है और जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।
रविंद्र जडेजा ने अब तेज बल्लेबाजी शुरू कर दी है। उन्होंने एम्बुलडेनिया के 44वें ओवर में एक के बाद एक तीन बार गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाया। उन्होंने 4 गेंद पर 15 रन बनाए और भारत का स्कोर 500 पार पहुंचा दिया। वह 121 ओवर के बाद 141 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत का स्कोर है 8 विकेट पर 508 रन।
लंच के बाद भारतीय टीम को 471 रनों पर 8वां झटका लगा है। जयंत यादव 2 रन बनाकर विश्वा फर्नांडो की एक गेंद पर आउट हुए। रविंद्र जडेजा अभी शतक बनाकर क्रीज पर डटे हैं। वहीं अब उनका साथ देने आए हैं मोहम्मद शमी।
भारत ने लंच के बाद खेलना शुरू कर दिया है। रविंद्र जडेजा शतक लगाकर क्रीज पर डटे हैं और उनके साथ मौजूद हैं जयंत यादव। भारत का स्कोर 7 विकेट पर 470 के पार पहुंच चुका है। इससे पहले ऋषभ पंत 96, रविचंद्रन अश्विन 61, हनुमा विहारी 58 और विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए थे।
मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा और रविचंद्रन अश्विन ने 61 रनों की पारी खेली। भारत ने लंच तक 7 विकेट पर 468 रन बना लिए हैं। जडेजा 102 और जयंत यादव 2 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने इस सत्र में 111 रन बनाकर एक विकेट गंवाया है।
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 160 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 7वें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ 130 रनों की पार्टरनशिप की थी। इससे पहले उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक 100 रन बनाए थे।
भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन के रूप में 7वां झटका लगा है। सुरंगा लकमल ने अपनी दूसरी सफलता हासिल करते हुए अश्विन और जडेजा की 130 रनों की साझेदारी को तोड़ा। भारत ने 462 रनों पर अपना 7वां विकेट गंवाया। अश्विन ने शानदार 61 रनों की पारी खेली।
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर का अपना 12वां अर्धशतक श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में जड़ा। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 7वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली है। काफी लंबे समय बाद अश्विन के बल्ले का कमाल देखने को मिला है। टेस्ट क्रिकेट में वह 5 शतक भी लगा चुके हैं।
भारतीय टीम ने मोहाली टेस्ट में बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिया है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 7वें विकेट के लिए 139 गेंदों पर 100 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है। 332 रनों पर भारत ने ऋषभ पंत के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया था। जडेजा 86 और अश्विन 44 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत ने 104 ओवर में 6 विकेट पर 432 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन के पहले घंटे में बिना कोई विकेट गंवाए 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत ने 97 ओवर में 6 विकेट पर 400 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 76 और रविचंद्रन अश्विन 22 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने अभी तक 7वें विकेट के लिए 68 रन भी जोड़ लिए हैं।
रवींद्र जडेजा और रविंचंद्रन अश्विन ने 7वें विकेट के लिए 76 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी पूरी की। 332 रनों पर ऋषभ पंत के रूप में पहले दिन छठा विकेट गंवाने के बाद अश्विन ने जडेजा का बखूबी साथ निभाया। दिन की शुरुआत में रवींद्र जडेजा ने चौके के साथ अपना 18वां अर्धशतक भी पूरा किया था।
श्रीलंका के मौजूदा वक्त में सबसे तेज गेंदबाज कह जाने वाले लाहिरू कुमारा पहले दिन मैदान से बाहर गए थे। दूसरे दिन की शुरुआत में अपडेट सामने आया है कि उनकी हैमस्ट्रिंग टीयर हो गई है और वह मोहाली टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई थी।
भारत ने पहले दिन 85 ओवर खेले थे और दूसरे दिन का खेल जारी है। 90 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट पर 372 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 57 और रविचंद्रन अश्विन 13 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले दिन भारत ने 357/6 पर खेल का अंत किया था। ऋषभ पंत ने 96, हनुमा विहारी ने 58 और विराट कोहली ने 45 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 88 गेंदों पर चौके के साथ फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ 6 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर भी 360 के पार पहुंच गया है। रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर जडेजा के साथ टिके हैं।
रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन लसिथ एम्बुल्डेनिया के पहले ओवर में खाता खोला। उनके साथ मौजूद हैं रविचंद्रन अश्विन। जडेजा अपने 18वें अर्धशतक के करीब हैं। भारत का स्कोर 360 तक पहुंच रहा है। भारत की नजरें होंगी ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाने पर ताकि उन्हें दूसरी पारी में नहीं खेलना पड़े।
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की लाइव कवेरज आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 3 पर आपको हिंदी में मैच का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा। जियो ग्राहक जियो टीवी पर भी विभिन्न भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आपको हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी। वहीं सभी लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रहे सकते हैं।
रवींद्र जडेजा मोहाली टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अभी तक 17 अर्धशतक जड़े हैं और 18वें पचासे से वह 5 रन दूर हैं। उनके साथ रविचंद्रन अश्विन भी 10 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए थे और अपने शतक से 4 रन पीछे रह गए थे।
पहले टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित (28 गेंद में 29 रन) और अग्रवाल (49 गेंद में 33 रन) ने शुरुआती 10 ओवर के भीतर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। श्रीलंका के लाहिरू कुमारा ने रोहित को आउट करके पहली सफलता दिलाई, जबकि एंबुलदेनिया ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। रोहित ने लकमल का स्वागत चौके के साथ किया और फिर मिडविकेट बाउंड्री पर चौका जड़ा। उन्होंने कुमारा पर डीप मिडविकेट पर एक और चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप फाइन लेग पर लकमल को कैच दे बैठे। रोहित ने अपनी पारी में छह चौके मारे। दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल ने भी कुछ आकर्षक बाउंड्री लगाई, लेकिन एंबुलदेनिया की गेंद पर पगबाधा हो गए।