World Cup 2023,IND vs SA Kolkata Weather Forecast: वर्ल्ड कप में लगातार सात जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना करेगी। रविवार को उनका सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है। भारत भले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया हो लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत उसके आत्मविश्वास के लिए काफी अहम है। ये मैच कोलकाता के इडन गार्डन में खेला जाएगा।
इडन गार्डन की पिच का मिजाज
इडन गार्डन की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पिच काली मिट्टी से बनी है जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती है। वहीं दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों का रोल अहम होगा। यहां टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता हैं। यहां जो 37 वनडे मैच खेले गए हैं उसमें से 21 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 15 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 240 है।
मौसम देगा साथ
मौसम की बात करें तो रविवार को कोलकाता का मौसम एकदम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जिससे फैंस को बिना खलल के पूरा एक्शन देखने को मिलता है। दिन का तापमान 20 डिग्री से 32 डिग्री सेलशियस के बीच रहेगा। यहां 62 प्रतिशत उमस रह सकती है।
भारत-साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 90 मैच खेले जाएंगे। इसमें से भारत 37 और साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं। तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला है। वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां दोनों टीमों का पांच बार सामना हुआ है। इन 5 मैचों में से तीन बार साउथ अफ्रीका ने तो दो बार भारत ने जीत हासिल की।