भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से सेंचुरियन में खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वर्ल्ड कप की हार के बाद रोहित पहली बार मीडिया के सामने आए थे। उन्होंने कई अहम विषयों पर अपनी बात रखी। इसी दौरान रोहित ने प्लेइंग इलेवन की एक गुत्थी को सुलझाने का भी प्रयास किया। दरअसल, रोहित से ये पूछा गया कि शमी की गैरमौजूदगी में प्लेइंग 11 के अंदर मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसे खिलाया जाएगा?
हिटमैन ने दिया यह जवाब
रोहित ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि हम पिच और टीम की जरूरत को ध्यान में रखकर ही इसका फैसला करेंगे। हालांकि रोहित ने दोनों में से किसी गेंदबाज का नाम फाइनल नहीं बताया। रोहित ने कहा कि मुकेश और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक का चयन आज शाम तक कर लिया जाएगा। रोहित ने बताया कि अभी हमारी डिस्कशन चल रहा है, हमने 75 फीसदी तो तय कर लिया है कि किसे खिलाया जाएगा बाकि का 25 फीसदी आज शाम को होने वाली एक मीटिंग के बाद तय हो जाएगा।
दोनों बहुत अच्छे गेंदबाज हैं- रोहित
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मुकेश और प्रसिद्ध में से किसी एक का चयन करना वाकई मुश्किल काम है, क्योंकि दोनों ने पिछले कुछ महीनों में अच्छी गेंदबाजी की है। रोहित ने बताया कि केएल राहुल और द्रविड़ भाई से मैंने यहां की कंडीशन का फीडबैक लिया है। दोनों गेंदबाज बहुत अच्छे हैं बाकि आज हम शाम की मीटिंग के बाद तय कर लेंगे कि किसे खिलाना है?
शमी की कमी खलेगी- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि यह बेहद अहम टेस्ट सीरीज है, हमने यहां कभी कोई सीरीज नहीं जीती है और इसलिए हमारे लिए यह बहुत बड़ा मौका है। रोहित शर्मा ने कहा कि पिछली दो सीरीज में हम काफी करीब आए थे, लेकिन उसे जीत नहीं पाए। इस सीरीज को लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमारे तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यहां हमें शमी की कमी काफी खलेगी।