साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तान काफी पंसद किया गया। उन्होंने अपनी बैटिंग के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी फैंस का दिल जीत लिया। मैदान पर सूर्या को काफी कूल अंदाज में कप्तानी करते देखा गया, लेकिन ग्राउंड से बाहर सूर्यकुमार यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिला है। दरअसल, सूर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अर्शदीप सिंह पर नाराज होते दिखे रहे हैं।

टीम बस के अंदर अर्शदीप पर भड़के सूर्या!

वायरल वीडियो में सूर्यकुमार यादव टीम बस के अंदर अर्शदीप पर नाराज होते दिख रहे हैं। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सूर्या के इस गुस्से को किसी फैन ने बाहर से शूट किया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्या किसी बात को लेकर अर्शदीप को डांट लगा रहे हैं। हालांकि ये पता नहीं चला पा रहा कि सूर्या को गुस्सा किस बात पर आया है।

तीसरे टी20 में महंगे रहे थे अर्शदीप सिंह

अर्शदीप को डांटने की सही वजह भले ही अभी बाहर ना आई हो, लेकिन अर्शदीप सिंह तीसरे टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे। हो सकता है कि सूर्या ने उसी बात को लेकर अर्शदीप पर ये गुस्सा जाहिर किया है, क्योंकि ये वीडियो भी तीसरे टी20 के बाद का है जब टीम इंडिया बस में सवार होकर होटल लौट रही थी। अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी20 में 2 ओवर के अंदर 15.50 की इकॉनोमी से 31 रन लुटा दिए थे और कोई विकेट नहीं लिया था। सूर्या ने फिर उनसे तीसरा ओवर ही नहीं डलवाया।

आखिरी टी20 में सूर्या ने जड़ा शतक

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने आखिरी टी20 में तो टी20 करियर का चौथा शतक जड़ दिया। सूर्या इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सूर्या ने 2 मैचों में 78 की औसत से 156 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला। सूर्या ने तीसरे टी20 में 55 गेंद में ताबड़तोड़ शतक जड़ा था।