चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बीते कुछ महीनों अपनी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के गुरुवार को दिए बयान से लगता है कि इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री होने में समय लगेगा।

ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिला था टी20 सीरीज में मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं दिया गया था। इस सीरीज की शुरुआत से पहले सूर्यकुमार यादव ने पत्रकारों से बात की और कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका समय आएगा।

ऋतुराज गायकवाड़ का समय आएगा

उन्होंने कहा, ‘ऋतुराज गायकवाड़ शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि उनसे पहले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मैनेजमेंट का एक रूटीन या प्रोसेस है और यह अहम है कि उसे फॉलो किया जाए। वह नियमित प्रदर्शन कर रहे हैं और जल्द ही उनका समय आएगा।’

ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में बीते कुछ सीजन से शानदार प्रदर्शन किया था। घरेलू सीजन में भी उन्होंने 47.2 के औसत से 472 रन बनाए। उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी ऋतुराज ने पहले मैच में नाबाद 77 रन बनाए, इसके बाद अगले मैच में 49 रन की पारी खेली। हालांकिउन्हें इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए छह वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 115 रन है। गायकवाड़ ने वनडे में एक अर्धशतक लगाया। वहीं टी20 में उन्होंने 22 मैच खेले हैं। इन 22 मैचों में उन्होंने 633 रन बनाए हैं। वह एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं। गायकवाड़ को अब तक टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है।