India vs South Africa: आईसीसी विश्वकप 2019 का 9वां मैच भारत ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में और दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम का भारतीय गेंदबाजों के सामने विवश नजर आई। भारत के सामने द. अफ्रीका ने 228 रन का लक्ष्य रखा था।

आईसीसी विश्वकप 2019 का आगाज 30 मई से हो चुका है।टूर्नामेंट का रोमांच 14 जुलाई तक सातवें आसमान पर होगा। कुल 10 देशों की क्रिकेट टीमों के बीच जोरदार घमासान देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। 9 जून को पहला सेमी-फाइनल, 11 को दूसरा सेमी-फाइनल और 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में फाइनल मैच खेला जाएगा।

आईसीसी विश्वकप के सभी मैच मैच Star Sport 1, Star Sport 2, Star Sport 3 और स्टार के अन्य चैनल्स पर देख सकते हैं। हालांकि क्रिकेट फैन्स अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से किसी भी जगह लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन पर लाइव मैच देखने के लिए Dubbed Hotstar, Hotstar और JIO TV APP डाउनलोड कर सकते हैं। ये मोबाइल ऐप वेब, एंड्रॉयड और iOS फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।